अमिताभ ने ऑप्शन में दिए हिंदू धर्मग्रंथों के नाम तो भड़के लोग, फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री बोले- ''KBC को कम्युनिस्ट्स ने हाईजैक कर लिया''

Monday, Nov 02, 2020-09:00 AM (IST)

मुंबई: एक्टर अमिताभ बच्चन का चर्चित शो 'कौन बनेगा करोड़पति' लोगों के बीच हमेशा से ही चर्चा का विषय बना रहता है। वहीं शो  शो अक्सर अपने सवालों की वजह से विवादों में भी रहता है। एक बार फिर से अमिताभ बच्चन का यह शो विवादों में घिरता नजर आ रहा है। इसकी वजह है शो के एक एपिसोड में पूछा गया एक सवाल। अमिताभके द्वारा होस्ट किए जा रहे इस शो के एक सवाल को लेकर सोशल मीडिया से लेकर हर जगह बवाल मच गया। दरअशल, हाल ही में 'मनु स्मृति' को लेकर एक सवाल पूछा गया था जिसे लेकर फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है।

PunjabKesari

दरअसल, शुक्रवार रात टेलीकास्ट हुए कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने इतिहास से जुड़ा सवाल, "25 दिसंबर 1927 को डॉ. बी. आर. आंबेडकर और उनके अनुयायियों ने किस धर्मग्रंथ की प्रतियां जलाई थीं?" पूछा था। इसके ऑप्शन थे- A) विष्णु पुराण B) भगवत गीता C) ऋग्वेद D) मनु स्मृति। इस सवाल की वजह से बिग बी पर कम्युनल होने का आरोप लग रहा है।

 

सोशल मीडिया यूजर्स उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं। कंटेस्टेंट मनु स्मृति के ऑपशन को चुनता है। वह जवाब सही निकलता है। अब इस पर विवेक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने वीडियो को शेयर कर लिखा- 'केबीसी को कम्युनिस्टों ने हाईजैक कर लिया है। मासूम बच्चे यह सीखें कि कल्चरल वॉर कैसे जीतना है। इसे कोडिंग कहते हैं।' विवेक का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 

 

PunjabKesari

विवेक के अलावा भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे लेकर सवाल खड़े किए हैं। एक यूजर ने लिखा-'और ज्यादा प्रासंगिक सवाल, जो अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति में पूछ सकते थे, 'किस धार्मिक समुदाय के साथ बाबा साहेब अंबेडकर ने भारत विभाजन के दौरान पूरी जनसंख्या के ट्रांसफर की सिफारिश की थी? A)सिख B) क्रिश्चियंस C)ज्यू D) मुस्लिम।;

PunjabKesari

 

एक अन्य यूजर ने लिखा-'मिस्टर बच्चन आप पूरी तरह बायस्ड हैं। आपने ऑप्शन में एक ही धर्म की किताबें कैसे दीं। जब आप 'किस धर्म' शब्द से शुरू करते हो, क्यों बाकी धर्मों के ग्रंथ का नाम लेने से डरते हो कि कहीं तुम्हारा भी फांस जैसा हाल कर देंगे।'

PunjabKesari

एक यूजर ने सवाल उठाया है- 'क्या अमिताभ बच्चन इस सवाल के विकल्प में भगवत गीता और ऋग्वेद की जगह बाइबिल और कुरान भी दिखा सकते थे?'

PunjabKesari

 

इसके अलावा लखनऊ में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि कुमार त्रिवेदी ने शो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने सवाल को बेहद आपत्तिजनक और समाज में जातिगत मतभेद फैलाने वाला बताया है।


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News