विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ‘अर्बन नक्सल’ पर किए अपने विचार साझा
Thursday, Mar 20, 2025-01:23 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री ने हमेशा ऐसे विषयों को उठाकर समाज के सामने सच पेश किया है, जिन पर कभी खुलकर चर्चा नहीं हुई। उनकी फिल्में दर्शकों को दिखाए जाने वाले विषयों को निडरता से दिखाकर बदलाव लाने के उनके साहसी दृष्टिकोण के बारे में बहुत कुछ बताती हैं। जबकि वे अपने निजी जीवन में भी उतने ही बेबाक हैं, हमेशा विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त करते हैं, इस बार उन्होंने नागपुर हिंसा के खिलाफ अपनी आवाज उठाई है, जिसमें कहा गया है कि शहरी नक्सल पारिस्थितिकी तंत्र फिल्मों के खिलाफ सांस्कृतिक जिहाद कर रहा है।
The #UrbanNaxal ecosystem is waging a cultural jihad against our films—#TheKashmirFiles and #Chaava are under attack because they dare to awaken the nation.
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) March 19, 2025
Defeat them in this battle.
फिल्म निर्माताओं का यह बयान उन आरोपों के जवाब में आया है कि छावा, द कश्मीर फाइल्स और साबरमती रिपोर्ट जैसी फिल्मों के साथ मिलकर सामाजिक ध्रुवीकरण में योगदान दे रही है। एक नेटिजन ने बताया कि ऐसी फिल्में सामाजिक विभाजन को और गहरा करती हैं। एक नेटिजन ने लिखा-
Before #TheKashmirFiles the society wasn’t polarised at all. Muslim terrorists in Kashmir were helping Hindus find their houses and the corpses of their loved ones. JKLF never existed. See, how in Bengal, Islamists help in bringing down hanging bodies of Hindu women from trees. https://t.co/qcMLybyad8
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) March 19, 2025
द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर का निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री करेंगे और अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित। तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म।