वरीना हुसैन बिना मेकअप दिखीं जिम के बाहर, कैमरा देख छिपाया चेहरा

Sunday, Aug 05, 2018-04:40 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवड एक्टर सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा के साथ फिल्म लवरात्रि में नजर आने वाली वरीना हुसैन (Warina Hussain) हाल ही में जिम के बाहर स्पॉट हुईं।

वरीना हुसैन फोटो  (Warina Hussain Images)

PunjabKesari, warina hussain image, वरीना हुसैन फोटो

इस दौरान वरीना बिना मेकअप किए हुए मीडिया के कैमरे से अपना चेहरा छिपाते हुए नजर आईं। 

PunjabKesari, warina hussain photo, वरीना हुसैन इमेज

इन तस्वीरों को देखकर एेसा लग रहा है कि शायद वरीना नहीं चाहतीं थीं कि उनका नो मेकअप लुक कैमरा में कैद हो।

PunjabKesari, warina hussain image, वरीना हुसैन फोटो

जैसे ही फोटोग्राफर्स ने वरीना की तस्वीर खींचने की कोशिश तो उन्होंने अपना चेहरा घुमा लिया। 

PunjabKesari, warina hussain picture, वरीना हुसैन पिक

बता दें कि वरीना टीवी पर मशहूर हुए कैडबरी सिल्क चॉकलेट के एड में नजर आईं थीं। वरीना की डेब्यू फिल्म लवरात्रि का ट्रेलर 6 अगस्त को रिलीज होने जा रहा है।

PunjabKesari, warina hussain pic, वरीना हुसैन पिक्चर

ये फिल्म 31 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म को अभिराज मिनावाला फिल्म को डायरेक्ट करेंगे। 

PunjabKesari, warina hussain image, वरीना हुसैन फोटो


Neha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News