''मेकअप कर लेती थी भगवान का रूप, नदी किनारे थी सोती'', IIT बाबा ने खोला मोनालिसा की जिंदगी का राज

Wednesday, Mar 05, 2025-12:29 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : महाकुंभ 2025 एक ऐसा आयोजन था, जो आस्था का केंद्र बनकर चर्चा में रहा। इसके अलावा दो ऐसे नाम थे जो सोशल मीडिया से लेकर खबरों तक हर जगह छाए रहे। ये नाम थे 'आईआईटी बाबा' और 'मोनालिसा'। बाबा अपनी डिग्री और ज्ञान के कारण चर्चा में थे, जबकि मोनालिसा अपनी खूबसूरत कत्थई आंखों और फिल्मों में काम मिलने पर कारण सुर्खियों में थीं। इस कुंभ के दौरान दोनों को खूब लाइमलाइट मिली।

PunjabKesari

IIT बाबा अलग-अलग कारणों से लगातार खबरों में रहे हैं, और मोनालिसा को फिल्म इंडस्ट्री में भी एक नई फिल्म मिल चुकी है, जिसकी वजह से वह चर्चा में बनी रहती हैं। लेकिन हाल ही में IIT बाबा ने मोनालिसा के बारे में एक बात की और उनकी जिंदगी के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताईं। बाबा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। इस वीडियो में IIT बाबा मोनालिसा और उनके परिवार के बारे में बात करते हैं, और बताते हैं कि उनका जीवन कैसा था और उनकी दिनचर्या कैसी होती थी।

क्या कहा IIT बाबा ने?

IIT बाबा ने वीडियो में कहा, 'आपने मोनालिसा की बात की, तो मैं काशी में उन लोगों के साथ बहुत समय बिताया हूं। मैं घाट पर सो जाता था, और वहां मैं उनका जीवन देखता था। घाट पर सोने के दौरान मैं यह देखता था कि उनके बच्चे मेकअप-वेकअप करते थे और किसी को शिव बना देते थे, तो किसी को पार्वती बना देते थे। फिर वह इस तरीके से अपनी आजीविका कमाते थे। वह लोग सारी माला लपेट कर उसे अलग-अलग तरह से पहनते थे। उनके जीवन का यह तरीका मुझे बहुत ही अलग और दिलचस्प लगता था। कभी-कभी यह सवाल उठता था, क्या उनका कोई घर नहीं होता? तो हर इंसान के चरित्र को समझने के लिए, उसकी जीवन कहानी पर ध्यान देना जरूरी है।'

PunjabKesari

IIT बाबा के इस बयान ने लोगों को मोनालिसा और उनके परिवार के संघर्ष और जीवनशैली के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News