''हार्दिक अब भी फैमिली...'' तलाक के 4 महीने बाद भी नताशा को EX पति की जरूरत,बोलीं-''बेटे को मम्मी-पापा दोनो चाहिए''
Saturday, Nov 09, 2024-02:00 PM (IST)
मुंबई: नताशा स्टेनकोविक ने इसी साल जुलाई में क्रिकेटर पति हार्दिक पांड्या से तलाक लिया। दोनों सार्वजनिक तौर पर इसकी घोषणा भी की। तलाक के बाद नताशा सर्बिया चली गईं लोगों ने कयास लगाए कि वह अपने देश में भी बस जाएंगी हालांकि ऐसा नहीं है। हाल ही में नताशा ने इन तमाम खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी। नताशा ने कहा कि हम अब भी फैमिली हैं और अग्स्तय को माता-पिता दोनों की जरूरत है।
एक वेबपोर्टल को दिए इंटरव्यू में नताशा ने कहा-'हम (हार्दिक और मैं) अभी भी एक फैमिली हैं। हमारा एक बच्चा है और बच्चा हमेशा हमें एक फैमिली के तौर पर देखेगा।'
अपनी बात जारी रखते हुए नताशा ने कहा-'मैंने वैसे भी ऐसा नहीं किया है क्योंकि अगस्त्य को दोनों के साथ रहने की जरूरत है।' नताशा ने सर्बिया वापस जाकर बसने की अफवाहों को भी खारिज कर दिया उन्होंने कहा-' 10 साल हो गए हैं और मैं हर साल उसी समय सर्बिया वापस जाती हूं। मैं वहां सेटल नहीं होउंगी।
अगस्त्य का स्कूल भारत में है।मैं उसकी एजुकेशन में कोई बाधा नहीं डालना चाहती हूं। मैंने अगस्त्य के साथ रहकर खुद से प्यार करना सीखा है।मैं समझ गई कि बच्चे के खुश और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए मेरी जरूरत है एक मां के रूप में। मेरे लिए हार मानने का कोई रास्ता नहीं था। मुझे बस खड़े रहना था।'