कौन हैं Kangana Sharma? जो बनीं Paparazzi की फेवरेट, बोल्ड लुक से इंडस्ट्री में मचाया धमाल

Wednesday, Feb 05, 2025-05:26 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : कंगना शर्मा हाल ही में अपनी बोल्ड फैशन चॉइसेस के लिए सुर्खियों में आईं हैं। मुंबई में अपनी हालिया एंट्री के दौरान, कंगना ने एक ब्लैक आउटफिट पहना और सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। पपराजी के साथ बेझिजक बातचीत करते हुए, उनका एक वीडियो वायरल हो गया, जिस पर फैंस और क्रिटिक्स दोनों के मिलेजुले रिएक्शन्स आए।

PunjabKesari

कंगना ने बॉलीवुड में Great Grand Masti से शुरुआत की थी और बाद में टीवी शो The Kapil Sharma Show और Tu Sooraj Main Saanjh, Piyaji से भी पहचान बनाई। रिपोर्ट्स के अनुसार, एक व्यक्तिगत कठिनाई का सामना करने के बाद कंगना ने अपने करियर को नए तरीके से सोचा और सोशल मीडिया पर अपनी bold और confident पहचान बनाई।

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

View this post on Instagram

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

मुंबई में 1989 में जन्मी कंगना ने हाल ही में म्यूजिक एल्बम Tere Jism 2 और लोकप्रिय टीवी शो Tu Sooraj Main Saanjh में भी काम किया। उनके इंस्टाग्राम पर 2.8 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जहां वह अपनी खूबसूरत तस्वीरें और अपडेट्स शेयर करती रहती हैं।

PunjabKesari

फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के दौरान कंगना को व्यक्तिगत जीवन में भी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। एक इंटरव्यू में कंगना ने बताया था कि 2019 में वे योगेश से मिली और बाद में उन्होने शादी की। लेकिन शुरुआत में उन्हें उससे शादी करने का मन नहीं था। इसके पीछे दो कारण थे: पहला यह कि वह अपने घर की अकेली कमाने वाली थी और दूसरा यह कि उनके परिवार की महिलाओं की शादियां ठीक से नहीं चली थीं।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News