Rajpal Yadav को पत्नि राधा ने यूं किया बर्थडे विश, पति के लिए लिखा प्यारभरा नोट
Thursday, Mar 16, 2023-12:41 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव ने किसी पहचान के मोहताज नहीं है। अपनी दमकार कॉमेडी के चलते वह सभी के फेवरेट हैं। उनके निभाए हर किरदार को फैंस खूब पसंद करते हैं। सभी को गुदगुदाने वाले राजपाल यादव आज पूरे 52 साल के हो गए हैं। इस खास दिन पर उनकी पत्नि राधा ने उन्हें बड़े ही खास नोट के साथ बर्थडे विश किया है।
पत्नि राधा ने खास अंदाज में किया बर्थडे विश
राजपाल यादव की पत्नि राधा ने अपने इंस्टाग्राम पर पति के साथ एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में दोनों काफी अच्छे और हैप्पी लग रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए राधा ने कैप्शन में लिखा- "तुम्हारे इस बर्थडे पर मैं कामना करती हूं कि तुम्हें इस दुनिया जहां की सारी खुशियां मिलें। प्रार्थना करती हूं कि तुम्हें उम्मीद से दोगुना मिले। हैप्पी बर्थडे हबी।"
राजपाल से 9 साल छोटी हैं राधा
बता दें कि, राधा राजपाल की दूसरी पत्नि है। 1992 में पहली पत्नि के निधन के बाद राजपाल ने राधा से शादी की थी। राजपाल और राधा की लव मैरिज है, दोनों की पहली मुलाकात कनाडा में हुई थी। राधा राजपाल से करीब 9 साल छोटी हैं। दोनों अपनी शादीशुदा में काफी खुश हैं।