दूसरी बार मां बनने जा रही गौहर को पति से मिला खास सरप्राइज, जैद ने स्पेशल लेटर लिखकर अपनी बेगम के लिए जाहिर किया प्यार

Sunday, Aug 24, 2025-01:06 PM (IST)

मुंबई. टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुकीं मशहूर एक्ट्रेस गौहर खान ने 23 अगस्त को अपना 42वां जन्मदिन मनाया। दूसरी बार मां बनने जा रही एक्ट्रेस का ये बर्थडे बेहद खास रहा। इस खास मौके पर उन्हें जहां फैंस और दोस्तों से सोशल मीडिया पर ढेर सारी शुभकामनाएं मिलीं, वहीं उनके पति जैद दरबार ने उन्हें एक ऐसा सरप्राइज दिया, जिसने सभी का दिल जीत लिया।

PunjabKesari

सरप्राइज गिफ्ट से गौहर को किया भावुक

जैद दरबार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खास वीडियो शेयर किया, जिसमें वे अपनी पत्नी गौहर खान को जन्मदिन का सरप्राइज देते नजर आए। वीडियो में गौहर एक बेहद सिंपल लेकिन खूबसूरत अवतार में दिखीं। उन्होंने एक ओवरसाइज़ शर्ट पहनी हुई थी और उनके चेहरे पर एक अलग ही चमक नजर आ रही थी। इस दौरान उनका बेबी बंप साफ नजर आया।
 

PunjabKesari

जैद ने लिखा भावुक पत्र, केक्स से किया सेलिब्रेशन

जैद ने सिर्फ एक गिफ्ट नहीं, बल्कि अपनी भावनाओं से भरा हुआ एक पत्र भी गौहर को भेंट किया। इस लेटर में उन्होंने गौहर की तारीफ करते हुए लिखा कि वह न केवल उनकी पत्नी हैं, बल्कि उनके बेटे ज़ेहान की और आने वाले नन्हे मेहमान की एक शानदार मां भी हैं।

 

View this post on Instagram

A post shared by Zaid Darbar (@zaid_darbar)

उन्होंने लिखा: "मेरी जानू, जन्मदिन मुबारक। तुम सिर्फ़ मेरी पत्नी नहीं हो, तुम ज़ेहान की और हमारे आने वाले बच्चे की सबसे अद्भुत मां हो। तुम्हें हर चीज़ को इतनी खूबसूरती और संतुलन के साथ निभाते देखकर मैं हर दिन और ज्यादा तुम्हारी इज्जत करता हूं।"

इसके साथ ही उन्होंने दो बर्थडे केक्स भी ऑर्डर किए, जिनके साथ उन्होंने गौहर के इस दिन को और भी यादगार बना दिया।

"तुम इस घर की जान हो" — जैद का प्यार भरा संदेश

अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में जैद ने आगे लिखा: "मुझे उम्मीद है कि तुम्हें इस दिन भरपूर प्यार, इज्जत और यह एहसास मिलेगा कि तुम इस घर की रूह हो। चाहे कितने भी जन्मदिन क्यों न आएं जाएं, तुम हमेशा मेरी पसंदीदा इंसान, मेरी साथी और मेरे सबसे बड़े आशीर्वाद रहोगी।"

उनका यह हार्ट विनिंग पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस कपल के बीच के प्यार और बॉन्डिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

2020 में हुई थी गौहर और जैद की शादी

गौहर खान और जैद दरबार की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी। दोनों की मुलाकात लॉकडाउन के दौरान हुई थी और जल्द ही यह दोस्ती प्यार में बदल गई। कपल अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए प्यार जताते रहते हैं और फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं।

दूसरी बार मां बनने वाली हैं गौहर

इस समय गौहर अपने प्रेग्नेंसी के दूसरे फेज में हैं और परिवार में आने वाले नए मेहमान के लिए काफी उत्साहित हैं। पहले बेटे ज़ेहान के साथ उनकी प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती रहती हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News