Prince Narula संग तलाक की अफवाहों पर Yuvika Chaudhary ने खोला राज, बताया क्यों रह रही थी मां के घर

Friday, Mar 07, 2025-02:59 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : टीवी इंडस्ट्री के मशहूर कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी हाल ही में माता-पिता बने हैं, लेकिन इस दौरान उनके तलाक को लेकर अफवाहें फैलने लगीं, जिसने उनके फैंस को काफी हैरान कर दिया था। इन अफवाहों पर अब युविका चौधरी ने चुप्पी तोड़ी और इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है।

तलाक की अफवाहों पर युविका चौधरी का बयान

एक बातचीत के दौरान युविका ने तलाक की अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'हम दोनों के लिए पेरेंटहुड एक नई जर्नी है। मैंने पहले इन अफवाहों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। प्रिंस बहुत इमोशनल हैं, और इन अफवाहों का उन पर असर पड़ा। लेकिन मुझे लगता है कि चीजों को क्लियर करने की जरूरत नहीं थी। एक वक्त पर, जब मैंने कहा कि प्रिंस बिजी थे, तो मेरा मतलब था कि वह काम में व्यस्त थे। फिर लोग कहने लगे कि मैं अपनी मां के घर पर रह रही हूं, लेकिन यह सिर्फ इसलिए था क्योंकि हमारे घर में रेनोवेशन का काम चल रहा था। मुझे चीजों को समझाने की तब जरूरत महसूस नहीं हुई।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by PRINCE YUVIKA NARULA ❤️❤️❤️ (@princenarula)

क्यों फैली थीं तलाक की अफवाहें?

प्रिंस और युविका के तलाक की अफवाहें उस समय शुरू हुईं जब युविका प्रिंस के बर्थडे पार्टी से गायब नजर आईं। 24 नवंबर को प्रिंस ने अपना 34वां बर्थडे अपनी बेटी के साथ सेलिब्रेट किया था, लेकिन युविका इन तस्वीरों में नहीं दिखी। इसके बाद सोशल मीडिया पर एक कमेंट वायरल हुआ, जिससे फैन्स की चिंता और बढ़ गई।

प्रिंस ने भी तलाक की अफवाहों पर दिया था बयान

इन अफवाहों के बीच, एक इंटरव्यू में प्रिंस ने इस बारे में खुलासा किया था कि जब उन्हें युविका की डिलीवरी के बारे में फोन आया, तो वह पुणे में एक शूट में बिजी थे। उन्होंने कहा कि इस दौरान वह अस्पताल नहीं जा पाए और इस बात पर उनके माता-पिता भी नाराज थे क्योंकि उन्हें आखिरी वक्त में खबर दी गई थी। प्रिंस ने बताया, 'मुझे तो यह भी नहीं पता था कि बेबी हो रहा है, यह जानकारी मुझे किसी और से मिली, मेरे लिए तो यह एक बड़ा सरप्राइज़ था।'

शादी के 6 साल बाद प्रिंस और युविका बने माता-पिता

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की मुलाकात 2015 में बिग बॉस सीजन 9 के दौरान हुई थी। इस जोड़ी ने 12 अक्टूबर, 2018 को शादी की थी और फिर 6 साल बाद, 19 अक्टूबर, 2024 को अपनी प्यारी सी बेटी को जन्म दिया।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News