''महिलाओं ने हमेशा ही ''बुरे वक्त'' का सामना किया है और सबसे जरूरी है कानून में बदलाव लाना'': अनन्या पांडे
Tuesday, Sep 03, 2024-12:21 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस अनन्या पांडे बॉलीवुड की एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं, जो अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। अब हाल ही में अनन्या ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों तथा सिनेमा जगत में उनके साथ होने वाले बर्ताव पर खुलकर बात की। एक्ट्रेस का कहना है कि महिलाओं को बुरे वक्त का सामना हमेशा ही करना पड़ा है, लेकिन आज स्थिति बदली है और वे अब इन मुद्दों पर मुखरता से अपनी बात रखती हैं।
महिलाओं के साथ होने वाले अपराध और बुरे बर्ताव के सवाल पर अनन्या पांडे ने कहा कि जागरूकता बढ़ाना जरूरी है लेकिन समाज में वास्तविक बदलाव लाने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है।
मीडिया से बात करते हुए अनन्या ने कहा, ‘‘ महिलाओं ने हमेशा बुरे वक्त का सामना किया है, अब हम इसके बारे में काफी कुछ बोल रहे हैं। इसके बारे में बात करना एक बात है लेकिन इससे भी अधिक महत्वपूर्ण है इसको लेकर कुछ करना।''
उन्होंने कहा, ‘‘एक महिला और एक कलाकार के तौर पर हम अपने आस-पास के पुरुषों को यह बताकर अपना योगदान दे रहे हैं कि वे इन परिस्थितियों का कैसे बेहतर बना सकते हैं और साथ ही महत्वपूर्ण मुद्दों पर आवाज उठा रहे हैं।''
अनन्या ने कहा कि खासतौर पर कानून के जरिये व्यवस्थागत बदलाव की जरूरत है। सबसे महत्वपूर्ण कदम कानून में बदलाव लाना है और सरकार इसमें कई बदलाव कर रही है।''