ससुराल में रकुलप्रीत सिंह की पहली कजरी तीज: हाथ में पूजा की थाली थाम दिए पति संग पोज, चांद के इंतजार में उदास हुई एक्ट्रेस

Wednesday, Aug 13, 2025-01:13 PM (IST)


मुंबई:  रकुल प्रीत सिंह जैकी भगनानी संग अपनी मैरिड लाइफ एंजाॅय कर रही हैं। शादी के बाद से ही रकुल अपने ससुराल में हर त्योहार को खुलकर सेलिब्रेट कर रही हैं। हाल ही में रकुल नेअपनी सास के संग अपनी पहली कजरी तीज मनाई।

PunjabKesari

 

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इस सलेब्रिशेन की कुछ झलकियां भी शेयर की हैं। फोटोज में एक्ट्रेस खूबसूरत लाल सलवार कमीज़ पहने हुए अपने पति जैकी भगनानी और अपनी सास के साथ पोज़ देत हुई नजर आ रही हैं।

PunjabKesari

एक तस्वीर में वे जैकी संग पूजा की थाली लिए हुए नजर आ रही हैं। इंस्टा फैम के साथ कजरी तीज की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- "आप सभी को तीज की शुभकामनाएं... यह मेरी सास पूजा भगनानी  के साथ पहली बार था और यह कितना प्यारा एक्सपीरियंस था... चांद के इंतज़ार में चेहरे पर मुस्कान देखने के लिए स्लाइड देखें, इंतज़ार सच्चा है।"

PunjabKesari

रकुल और जैकी सालों तक पड़ोसी रहे लेकिन असल में कभी मिले नहीं। कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान ही वे अक्सर बातचीत करने लगे धीरे-धीरे एक करीबी रिश्ता बना जो जल्द ही एक नए रोमांटिक चैप्टर में बदल गया था।

PunjabKesari

कुछ समय तक डेटिंग करने के बाद, रकुल और जैकी 21 फरवरी 2024 को गोवा में इंटीमेट फंक्शन में शादी के बंधन में बंध गए।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet)

काम की बात करें तो रकुल  'दे दे प्यार दे 2' में नजर में आएंगी। फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर आशीष मेहरा के किरदार में नजर आएंगे जबकि आर. माधवन आयशा के पिता देव खुराना की भूमिका में कलाकारों में शामिल होंगे। अंशुल शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में तब्बू, जिमी शेरगिल, आलोक नाथ और इनायत सूद भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में होंगे। तमन्ना भाटिया और प्रकाश राज भी कैमियो करेंगे।फिल्म 14 नवंबर, 2025 को रिलीज़ होने वाली है।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News