''छीपकली'' में पहली बार टोटली डिफरेंट रोल में हैं यशपाल शर्मा
Friday, Apr 07, 2023-03:24 PM (IST)

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में अपनी नई फिल्म छिपकली के बारे में मीडिया से फिल्म की लीड एक्ट्रेस तनिष्ठा विस्वास और फिल्म के डॉयरेक्टर कौशिककर रूबरू हुए। नई दिल्ली के पीवीआर प्लाजा, कनॉट प्लेस में आयोजित इस कांफ्रेंस में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए तनिष्ठा विस्वास ने बताया, “इस फिल्म में मैं यशपाल सर के साथ काम करके खुद को धन्य महसूस कर रही हूं मेरी नजर में यशपाल जी बेहद मंझे हुए अभिनेता है , जिनसे मुझे इस फिल्म की शूटिंग के दौरान बहुत कुछ सीखने का मौका मिला, मैने भी अपनी और से पूरी कोशिश करी कि स्क्रीन पर मैं एक्ट्रेस तनिष्ठा विश्वास नही अपने किरदार में ढली हुई नजर आऊं।
तनिष्ठा ने आगे बताया कि यह भी इतफाक ही रहा जिस घर में हमने फिल्म के लिए वर्कशॉप की उसी घर में ही हमने फिल्म की 25 दिनो तक शूटिंग की जिससे हम सभी कलाकार अपने अपने किरदार को और अधिक जीवंत निभाने में सफल रहे। अब इस फिल्म के सभी कलाकारों को उम्मीद है कि सभी दर्शको की कसौटी पर खरा उतर पाएंगे।
हाल ही में बेहतरीन अभिनय के लिए नेशनल अवार्ड से भी नवाजे जा चुके यशपाल शर्मा इस फिल्म में अपनी पिछली इमेज से हटकर एक बिल्कुल अलग लुक और अंदाज में नजर आएंगे। फिल्म के निर्देशक कौशीककर ने इस फिल्म के बारे में बताया कि फिल्म का आइडिया एक पुस्तक से लिया गया लेकिन पूरी तरह से अलग ढंग से फिल्म बनाई गईं। मुझे यकीन है कि कुछ नया और लीक से हट कर बनी फिल्मों को पसन्द करने वाली क्लास को यह नया कॉन्सेप्ट जरुर पसंद आएगा और दर्शक हमारी इस फिल्म को अपना प्यार देने सिनेमा हॉल तक जरूर आयेंगे।