'ये है मोहब्बतें' के रमन भल्ला ने रियल वाइफ के साथ दिए रोमांटिक पोज, देखें तस्वीरें
Saturday, Jun 03, 2017-05:08 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड और टीवी एक्टर करण पटेल अपनी पत्नी अंकिता के साथ इन दिनों ग्रीस गए हुए हैं। दोनों ने अपनी कुछ रोमांटिक फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में यह कपल बहुत क्यूट लग रहा है।
बता दें कि इस क्यूट कपल ने 3 मई, 2015 को गुजराती रीति-रिवाज से शादी हुुई थी। यह क्यूट कपल शादी की सैकिंड एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने ग्रीस गए हुए हैं।
वहां की कुछ तस्वीरें अंकिता ने सोशल साइट पर शेयर की हैं।
करण इन दिनों टीवी शो 'ये है मोहब्बतें' में काम कर रहे हैं और दिलचस्प बात यह है कि अंकिता शो 'ये है मोहब्बतें' में करण पटेल के ऑनस्क्रीन ससुर का किरदार निभा रहे, अभय भार्गव की बेटी हैं।