बेबी मून पर पति राजकुमार संग रोमांटिक हुईं  प्रेग्नेंट पत्रलेखा, पूल में LipLock करते की तस्वीरें वायरल

Friday, Jul 18, 2025-12:13 PM (IST)


मुंबई: राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा इन दिनों सातवें आसमान पर हैं। हों भी क्यों ना आखिरकार शादी के 4 साल बाद कपल मम्मी-पापा जो बनने वाला है। ऐसे में Parents To Be एक-साथ खूब क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहा है। बच्चे के आने से पहले कपल ढेर सारी यादें बना रहा हैं। इस समय ये कपल न्यूजीलैंड में बेबीमून एंजॉय कर रहा है। कपल ने अपने बेबीमून से कई रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जो अब वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari

पहली तस्वीर में राजकुमार और पत्रलेखा स्विमिंग पूल में हाथों में हाथ डाले हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान सून टू बी मॉम पत्रलेखा के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो देखा जा सकता है। एक्ट्रेस ऑरेंज मोनोकिनी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

PunjabKesari

एक और कैंडिड शॉट में कपल को पूल में एंजॉय करते देखा जा सकता है।

PunjabKesari


वहीं एक अन्य तस्वीर में राजकुमार और पत्रलेखा पानी में लिपकिस करचे नजर आ रहे हैं। अपने बेबी मून की रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा-'एक अलग तरह की लग्जरी-स्लो टाइम, सॉफ्ट स्काई और वॉर्म वाटर, वैराकेई टेरेस, तुम्हें भूलना मुश्किल होगा।'

PunjabKesari

राजकुमार राव और पत्रलेखा ने 2021 में चंडीगढ़ में सात फेरे लिए थे। शादी के चार साल बाद कपल ने बुधवार 9 जुलाई को प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की. उन्होंने पोस्ट में लिखा था- "बेबी ऑन द वे।" वहीं फैंस और तमाम सेलेब्स ने इस गुड न्यूज के लिए कपल को खूब बधाई दी थी।

PunjabKesari

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News