''ये रिश्ता...'' से अक्षरा की विदाई, लास्ट एपिसोड की शूटिंग दौरान फूट-फूटकर रोई
Friday, Nov 18, 2016-01:03 PM (IST)

मुंबई: टेलीविजन के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से अक्षरा यानी हिना खान की विदाई होने वाली है। अपने आखिरी एपिसोड की शूटिंग के दौरान अक्षरा इमोशनल हो गईं और आंसू बहाने लगीं।
बता दें अक्षरा के आखिरी एपिसोड में उनका बर्थडे मनाएंगी, जिसमें वह सितार के साथ भजन गाती नजर आएंगी। बता दें कि अक्षरा इस टीवी शो में पिछले 8 साल से काम कर रही हैं। दरअसल, सीरियल में आखिरी एपिसोड की शूटिंग में अक्षरा को भजन गाने के दौरान इमोशनल होना था लेकिन इस सीरियल से हमेशा के लिए अपनी विदाई को याद कर अक्षरा इमोशन कंट्रोल नहीं कर सकीं और फूट-फूटकर रोने लगीं।
इस एपिसोड की शूटिंग के दौरान अक्षरा की ऑनस्क्रीन बेटी नायरा (शिवांगी जोशी) और भतीजी गयू (कांची सिंह) भी इमोशनल नजर आईं।
इस सीन को खत्म करने के बाद अक्षरा ने फैमिली के साथ तुलसी पूजा की और फिर नायरा की एक डांस एकेडमी का भूमि पूजन के लिए पहुंची। एपिसोड में दिखाया जाएगा कि यहां पहुंचने से पहले ही गाड़ी का टायर ब्लास्ट हो जाएगा और यहां से निकलते ही अक्षरा की कार का एक्सीडेंट होगा और फिर वह इस सीरियल से हमेशा हमेशा के लिए विदा हो जाएंगी।