जाकिर खान ने रचा इतिहास, न्यूयॉर्क के MSG में हिंदी में परफॉर्म करने वाले बने पहले कॉमेडियन
Monday, Aug 18, 2025-01:56 PM (IST)

मुंबई. भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडी की दुनिया में एक नया अध्याय जुड़ गया है। मशहूर कॉमेडियन जाकिर खान ने अमेरिका के प्रतिष्ठित मैडिसन स्क्वायर गार्डन में परफॉर्म कर इतिहास रच दिया है। खास बात यह रही कि उन्होंने यह परफॉर्मेंस पूरी तरह हिंदी में दी और इसी के साथ वे इस प्रतिष्ठित मंच पर हिंदी में परफॉर्म करने वाले पहले भारतीय कॉमेडियन बन गए।
तन्मय भट्ट भी बने मंच के साथी
ज़ाकिर ख़ान की इस ऐतिहासिक परफॉर्मेंस में उनके करीबी दोस्त और प्रसिद्ध कॉमेडियन तन्मय भट्ट भी शामिल हुए। मंच पर दोनों की कैमिस्ट्री और परफॉर्मेंस को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। इस शो की कुछ क्लिप्स इंटरनेट पर वायरल हो चुकी हैं, जिन्हें लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
परफॉर्मेंस के बाद जाकिर खान ने अमेरिका के प्रमुख न्यूज़ चैनल Fox 5 के साथ इंटरव्यू में इस अनुभव को "व्यक्तिगत और सांस्कृतिक जीत" बताया। उन्होंने यह भी कहा कि इस मंच पर हिंदी में परफॉर्म करना उनके लिए सिर्फ एक पेशेवर उपलब्धि नहीं, बल्कि एक भावनात्मक क्षण भी था।
टाइम्स स्क्वायर पर दिखा शो का पोस्टर
जाकिर के ऐतिहासिक शो से पहले, टाइम्स स्क्वायर के बिलबोर्ड पर उनके शो का पोस्टर डिस्प्ले किया गया था। यह एक बड़ी बात है, क्योंकि टाइम्स स्क्वायर जैसे ग्लोबल सेंटर पर किसी भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडियन का प्रमोशन होना, भारत की सांस्कृतिक पहचान को भी दर्शाता है। जाकिर ने इस लम्हे को अपनी टीम के साथ बिलबोर्ड के सामने खड़े होकर इंस्टाग्राम पर शेयर किया था — जिसे फैंस ने हाथों-हाथ वायरल कर दिया।
जाकिर खान की पहचान
जाकिर खान अपने अनोखे अंदाज़ और ज़मीनी ह्यूमर के लिए पहचाने जाते हैं। उनकी लोकप्रिय पहचान ‘सख्त लौंडा’ के रूप में बनी है, जिसमें वो आम आदमी की परेशानियों, इमोशन्स और संघर्ष को ह्यूमर के ज़रिए प्रस्तुत करते हैं।
वो प्राइम वीडियो के मशहूर शो ‘कॉमिकस्तान’ में भी बतौर मेंटर नजर आ चुके हैं, और उनकी वेब सीरीज़ ‘चाचा विधायक हैं हमारे’ को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया है।