''पहिया हमेशा घूमता रहता है..खास मैसेज के साथ जीनत अमान ने 2024 को कहा अलविदा, शेयर की सालभर का अनुभव

Sunday, Dec 29, 2024-01:29 PM (IST)

मुंबई. साल 2024 खत्म होने को है और लोग इसे अपने-अपने अंदाज में टाटा, बाय, अलविदा कहते नजर आ रहे है। इसी बीच हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान ने साल 2024 को एक प्रेरणादायक और उत्साहवर्धक संदेश के साथ अलविदा कहा है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की और इस साल के अनुभवों को साझा किया। एक्ट्रेस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर अब लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है।


जीनत अमान ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा, "2024 की आखिरी कुछ सुबहें बॉम्बे की ठंड का आनंद लेते हुए, अपनी भरोसेमंद परछाई लिली के साथ बिता रही हूं। मैं यहां शांत रही हूं, लेकिन यह कितना व्यस्त साल रहा है!" 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zeenat Aman (@thezeenataman)

एक्ट्रेस ने आगे कहा, "शिमला और राजस्थान में शूटिंग शेड्यूल ‘बन टिक्की और द रॉयल्स’ के लिए देश भर में भाषण कार्यक्रम, कुछ बेहतरीन ब्रांडों के साथ सोशल मीडिया सहयोग, मेरी प्यारी टीम के साथ टेस्ट फोटो शूट और भी बहुत कुछ।” 

 


उन्होंने लिखा, "भाग्य का पहिया ऐसा ही होता है! इसे एक अनुभवी व्यक्ति से लें, जिसने निराशा की गहराइयों को छुआ है और सफलता का स्वाद चखा है। इसलिए मैं इस साल के लिए यह कहते हुए विदा लेती हूं कि अगर आपके लिए चीजें खराब दिख रही हैं, तो दृढ़ रहें। पहिया हमेशा घूमता रहता है। अजान, जहान, लिली, थियो, बेनजी, जो, ओज और मेरी ओर से आपको छुट्टियां मुबारक और 2025 के लिए ढेरों शुभकामनाएं।"

जीनत अमान के करियर की बात करें तो उन्होंने हिंदी सिनेमा की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। इनमें ‘सत्यम शिवम सुंदरम’, ‘डॉन’, ‘कुर्बानी’, ‘हरे राम हरे कृष्णा’, ‘धरम वीर’, ‘दोस्ताना’ और ‘अजनबी’ जैसी शामिल हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News