खूबसूरत पलों का वीडियो शेयर कर Priti Zinta ने 2024 को किया अलविदा, लिखा - ये साल एक्शन से भरपूर होगा और था भी

Tuesday, Dec 31, 2024-01:39 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : नए साल का जश्न शुरू हो चुका है और फिल्म इंडस्ट्री के सितारे इसे अपने-अपने तरीके से मना रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने भी 2024 को अलविदा कहने के लिए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने इस साल के यादगार और खास पलों को समेटा।

प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

प्रीति जिंटा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह अक्सर अपने निजी और काम से जुड़ी अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती हैं। इस बार भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह साल 2024 के खूबसूरत पलों को याद कर रही हैं। इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, 'जैसे-जैसे यह साल खत्म हो रहा है, मैं सोच रही थी कि हमने इस साल क्या-क्या किया। हमने पेरू में नए साल का स्वागत किया, इंका ट्रेल पर वॉक किया, और ऐसी जगहों पर गए, जहां पहले कभी नहीं गए थे। मैंने खुद से वादा किया था कि यह साल एक्शन से भरा हुआ होगा और यह सच में ऐसा ही रहा।'

फिल्मी करियर में वापसी भी खास रही

प्रीति जिंटा ने यह भी बताया कि साल 2024 उनके फिल्मी करियर के लिए बहुत खास रहा, क्योंकि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में वापसी की। उन्होंने लिखा, 'इस साल मैं सेट पर वापस आई और लंबे समय बाद एक फिल्म की शूटिंग की।' प्रीति ने साल के पहले पांच महीनों के कुछ खास पलों को वीडियो में साझा किया और लिखा, 'पेरू से लॉस एंजिल्स, मुंबई से पंजाब तक, अलविदा 2024।'

View this post on Instagram

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

सलमान खान के जन्मदिन पर प्यार भरा पोस्ट

हाल ही में, प्रीति जिंटा ने अपने दोस्त और एक्टर सलमान खान को उनके 59वें जन्मदिन पर विश किया था। उन्होंने सलमान के साथ कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था, 'हैप्पी बर्थडे सलमान खान! बस इतना कहना चाहती हूं कि मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं। बाकी सब तुम तब जानोगे जब मैं तुमसे बात करूंगी। और हां, मुझे और तस्वीरें चाहिए, नहीं तो मैं वही पुरानी तस्वीरें पोस्ट करती रहूंगी।'

 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News