जुबीन गर्ग का पार्थिव शरीर देख पत्नी ने खोई सुध-बुध, गरिमा को रोते बिलखते देख छलनी हुआ फैंस का कलेजा

Sunday, Sep 21, 2025-03:44 PM (IST)

मुंबई. मशहूर गायक जुबीन गर्ग अब हमारे बीच नहीं हैं। उनका 19 सितंबर को निधन हो गया, जिससे न सिर्फ इंडस्ट्री बल्कि पूरे असम और उनके फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई। जुबीन के पार्थिव शरीर को आज यानी 21 सितंबर 2025 को गुवाहाटी लाया गया, जहां उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई। इस दौरान सिंगर के अंतिम दर्शन के लिए लाखों फैंस की भीड़ उमड़ी। इन सबके बीच जुबीन की वाइफ गरिमा साइकिया गर्ग के सामने आए वीडियो ने सबका दिल तोड़ दिया। 
 


View this post on Instagram

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

पति जुबीन गर्ग का पार्थिव शरीर देखकर गरिमाखुद को संभाल नहीं पाईं फूट-फूटकर रो पड़ीं। वो अपने पति के पार्थिव शरीर को लिपटकर खूब विलाप करती दिखीं। इस दौरान उनका हाल और दुख फैंस से देखा नहीं गया। वहीं, सामने आए वीडियो ने भी लोगों का दिल तोड़ दिया है। 


View this post on Instagram

A post shared by tahirJasus 007 (@tahirjasus2)

 
पत्नी ने बताया कैसे हुई सिंगर की मौत
बता दें, इससे पहले मीडिया से बात करते हुए ज़ुबिन गर्ग की पत्नी गरिमा सैकिया ने बताया था कि सिंगर सात-आठ अन्य लोगों के साथ एक याच से सिंगापुर के एक द्वीप पर गए थे। ड्रमर शेखर और सिद्धार्थ भी उनके ग्रुप में मौजूद थे। समूह के सभी सदस्यों ने लाइफ जैकेट पहन रखी थी। हालांकि, जब उनके पति दोबारा से तैरने गए, तो उन्हें दौरा पड़ गया।


बता दें,  जुबिन गर्ग असम के सबसे लोकप्रिय और सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले सिंगर्स में से एक थे। असमिया के अलावा उन्होंने बंगाली, हिंदी और नेपाली सहित 40 से ज़्यादा भाषाओं में गाने गाए हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News