RJ मलिश्का की पार्टी में सजी टीवी सितारों की महफिल, देखें मस्ती तस्वीरें

Sunday, Aug 16, 2015-04:04 PM (IST)

मुंबई : मश्हूर आर जे मलिश्का ने बीते दिन अपने दोस्तों के लिए एक पार्टी होस्ट की। मलिश्का ने यह पार्टी अपने एफएम रेडियो के 10 साल पूरे होने के मौके पर रखी गई थी।

इस पार्टी में अभिनेता करण टैकर, ''बिग बॉस'' फेम आरजे प्रीतम सिंह, दीपशिखा नागपाल, मिस्टर गे रहे सुशांत दिग्विकर, अली कुली मिर्जा, राहुल महाजन, गौतम गुलाटी के भाई मोहित गुलाटी सहित कई सेलेब्स दिखाई दिए। इस दौरान मलिश्का को उनके दोस्तों ने ''मुंबई की रानी'' टैग से भी नवाजा।

पार्टी में सभी काफी एन्जॉय करते दिखे। वहीँ यहां पार्टी में सभी स्टार्स काफी अच्छे एंड स्टाइलिश लुक में दिखे। आगे देखिए पार्टी की कुछ तस्वीरें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News