IPS संध्या राठी गोद में उठाकर दौड़े सूरज, जानिए वजह
Sunday, Sep 04, 2016-01:32 PM (IST)

मुंबई: स्टार प्लस का पॉपुलर शो ''दीया और बाती हम'' में सूरज राठी एक मंदिर में अपनी आईपीएस पत्नी संध्या राठी को गोद में उठाकर भागते नजर आए। दरअसल, उनकी आईपीएस पत्नी घायल हो गई थीं और वह उसे बचाने का प्रयास कर रहे थे।
आप सब मत घबराईए ये एक शूटिंग का हिस्सा है। आपको बता दें कि उदयपुर में टी.वी. सीरियल ''दीया और बाती'' की शूटिंग हो रही थी। पत्नी को गोद में उठाकर भागने का सीन उसी का एक हिस्सा भर है। इस सीरियल की कहानी राजस्थानी थीम पर आधारित है।