''कॉमेडी नाइट्स...'' में कपिल की ONSCREEN वाइफ मंजू शर्मा को उड़ा कई बार मजाक

Sunday, Jan 17, 2016-01:59 PM (IST)

मुंबई: टीवी का फेमस शो ''कॉमेडी नाइट्स विद कपिल'' का आज 17 जनवरी को आखिरी एपिसोड प्रसारित होगा। शो की शूटिंग पहले हो चुकी है। इस शो में वैसे तो सभी किरदारों को कपिल की झिड़कियों का शिकार होना पड़ता है, लेकिन सबसे ज्यादा मजाक उड़ाया जाता है कपिल की ऑनस्क्रीन वाइफ सुमोना चक्रवर्ती का। वे इस शो में कपिल की बीवी मंजू शर्मा का रोल प्ले करती हैं। कपिल अक्सर उन्हें बड़े होंठों वाली कहकर परेशान किया करते हैं। इसके बाद से सुमोना भी इस नाम से बेहद फेमस हुई है।

आपको बता दें कि सुमोना कॉमेडी शो ''कॉमेडी नाइट्स विद कपिल'' से काफी लंबे समय से जुड़ी हुई हैं। इसके अलावा वह डेली सोप ''बड़े अच्छे लगते हैं'' और ''जमाई राजा'' में काम कर चुकी हैं। उनकी और कपिल की ट्यूनिंग ने ऑडियंस का खूब मनोरंजन किया है। शो के दौरान हमेशा कपिल से झगड़ा करने वाली सुमोना रियल लाइफ में काफी बिंदास हैं। अपने बीजी शेड्यूल होने के बावजूद वह हॉलिडे एन्जॉय करना नहीं भूलती हैं। आगे की स्लाइड्स पर क्लिक करके देखिए सुमोना की तस्वीरें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News