B'day Spl:अपने नाम से नहीं काम से पहचान बनाना चाहते थे इरफान खान,जानें एक्टर से जुड़े दिलचस्प किस्से
Saturday, Jan 07, 2023-02:31 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार इरफान खान भले ही आज इस दुनिया में नहीं है उनकी यादें आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं।अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों को दीवाना बनाने वाले इरफान खान का आज 56वां जन्मदिन है। अभिनेता का जन्म 7 जनवरी 1967 को राजस्थान राज्य में एक मुस्लिम परिवार में हुआ।
इरफान खान की थी क्रिकेट में खास रुचि
बहुत कम लोग जानते हैं कि इरफान खान एक्टिंग से पहले क्रिकेट खेलने में रुचि रखते थे। लेकिन पैसों की तंगी के कारण वो इस फील्ड में आगे नहीं बढ़ पाए। क्रिकेट से निराश इरफान ने एक्टिंग में अपनी किस्मत को आजमाना चाहा और वह इसमें पूरी तरह से सफल हुए। इरफान ने अपने जीवंत अभिनय से लोगों के दिलों में अपनी एक खास पहचान बनाई।
एक्टर अपनी लाइफ को लेकर बिल्कुल क्लियर कट रहे हैं। अभिनेता ने फिल्मी पर्दे पर तो अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया ही है साथ में अपनी रियल लाइफ से भी कई लोगों को प्रेरित भी किया है। आपको बता दें कि एक बार उन्होंने अपने नाम के आगे से खान शब्द को ही हटा दिया था।
जिसके पीछे उनका कहना था कि 'मैं सिर्फ इरफान हूं, सिर्फ इरफान'। साथ ही इस बारे में एक्टर का कहना था कि वो अपने धर्म , सरनेम या किसी और चीज को अपनी पहचान नहीं बनाना चाहते हैं।
आपको बता दें कि इरफान का पूरा नाम साहबजादे इरफान अली खान है। अभिनेता के फैंस उनकी एक्टिंग के लिए उन्हें आज भी याद करते हैं। इरफान ने अपने करियर की शुरुआत एक टीवी सीरियल से की थी। इसके बाद अभिनेता ने 'सलाम बॉम्बे' फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया।
अपने 32 साल के फिल्मी करियर में इरफान ने 'मकबूल', 'बिल्लू', 'पान सिंह तोमर' , 'लंच बॉक्स', 'पीकू', 'ब्लैकमेल', 'हिंदी मीडियम' और 'अंग्रेजी मीडियम' समेत कई फिल्मों मे दमदार अभिनय किया है। अपने जीवन से दूसरों को प्रेरित करने वाले इरफान खान ने 29 अप्रैल 2020 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया।