LATE NIGHT पार्टी करते सामने आई करीना की ये कैसी तस्वीरें
Friday, Feb 26, 2016-12:52 PM (IST)

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रैस करीना कपूर पार्टीज की काफी शौकीन हैं। बीते मंगलवार की रात को करीना ने क्लोज फ्रेंड्स के साथ पार्टी की। इसकी कुछ तस्वीरें अमृता अरोड़ा और मेकअप आर्टिस्ट मल्लिका भट्ट ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
तस्वीरों को देख ये साफ पता चलता है कि सभी ने खूब एन्जॉय किया। इसमें एक तस्वीर में बेबो अपनी गर्ल गैंग के साथ पाउट बना कैमरे में पोज देती नजर आ रही हैं। बता दें, इन दिनों करीना फिल्म ''की एंड का'' के प्रमोशन में बिजी हैं।
फिल्म में करीना एक कॉर्पोरेट वूमेन का रोल अदा कर रही है। अर्जुन कपूर-करीना कपूर स्टारर यह फिल्म 1 अप्रैल को रिलीज होगी।