pics: बॉलीवुड की ''राधे मां'' के हॉट फोटोशूट अौर आइटम नंबर देख उड़ेगे अापके होश
Saturday, Sep 03, 2016-01:26 PM (IST)

मुंबई: पूनम झावर बॉलीवुड में एक एक्ट्रैस ऐसी एक्ट्रैस जिसने फिल्म ''ओह माय गॉड'' में राधे मां का किरदार प्ले किया। जब चारों ओर राधे मां के विवाद चर्चा में थे। उसी दौरान पूनम ने ट्विटर पर एक फोटो अपलोड की और लिखा, "मैं हूं असली राधे मां।" इसके साथ ही वह चर्चा में आ गईं।
बता दें कि पूनम का जन्म 14 अगस्त 1976 में मुंबई में हुआ। पूनम का परिवार राजस्थान से है, लेकिन वे बचपन से ही मुंबई में रह रही हैं। पूनम ने अपने करियर की शुरुआत ऐड से की, जिसके बाद उन्हें फिल्म ''मोहरा'' में मौका मिला। पहचान न मिलने के चलते उन्होंने कई आइटम नंबर करने शुरू कर दिया है।