''रणवीर इलाहाबादिया की जुबान काटने वाले को 1 लाख इनाम..हिंदू महासभा की खुलेआम धमकी

Friday, Feb 14, 2025-03:03 PM (IST)

मुंबई. पॉपुलर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया इन दिनों लगातार शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में की गई विवादित टिप्पणी के चलते विवादों में घिरे हुए हैं। शो में रणवीर ने पेरेंट्स के यौन संबंधों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसके बाद उनका बयान सोशल मीडिया और विभिन्न समुदायों में तीखी प्रतिक्रिया का कारण बन गया। उनकी टिप्पणी के खिलाफ कई शहरों में एफआईआर दर्ज की गई है और अब अखिल भारत हिंदू महासभा ने उन्हें खुले तौर पर धमकी दी है।

 

हिंदू महासभा का बयान और इनाम की घोषणा

अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने रणवीर इलाहाबादिया को सरेआम धमकी देते हुए कहा कि जो भी रणवीर की जुबान काटेगा, उसे एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। 

शिशिर चतुर्वेदी ने कहा, "रणवीर इलाहाबादिया ने सनातन धर्म के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जिससे व्यापक आक्रोश फैल गया है। अब उस व्यक्ति को एक लाख रुपये का इनाम मिलेगा, जो रणवीर की जुबान काटेगा।"

महासभा के इस बयान के बाद विवाद और भी बढ़ गया है, क्योंकि यह हिंसा भड़काने वाला बयान माना जा सकता है। इसके बाद कई नेताओं और संगठनों ने इस बयान की आलोचना की है, लेकिन विवाद लगातार गर्माता जा रहा है।

महंत धीरेंद्र शास्त्री का रिएक्शन

बागेश्वर धाम के प्रमुख महंत धीरेंद्र शास्त्री ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना की टिप्पणियां बेहद निंदनीय हैं। उन्होंने यह भी कहा, "ऐसे लोगों को सबक सिखाना चाहिए। यह इतना गंदा है कि इसे दोहराना भी मुश्किल है।" महंत शास्त्री ने कहा कि इस प्रकार की टिप्पणियों से धर्म की भावना आहत होती है, और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

 
राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है। आयोग ने रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अन्य यूट्यूबर्स को 17 फरवरी को दिल्ली में पेश होने के लिए तलब किया है। एनसीडब्ल्यू ने इन यूट्यूबर्स से उनके बयान को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है और इस विवाद की जांच करने का निर्देश दिया है।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News