Ex आदर जैन की शादी के 19 दिन बाद तारा सुतारिया ने फ्लॉन्ट की डायमंड रिंग, बोलीं- ''आपका सबसे बड़ा वादा..

Wednesday, Mar 12, 2025-10:39 AM (IST)

मुंबई. तारा सुतारिया और आदर जैन एक समय पर बॉलीवुड के लविंग कपल्स में से एक थे, लेकिन डेटिंग के 4 साल बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया और आदर जैन अलेखा आडवाणी संग शादी कर आगे बढ़ गए। इतना ही नहीं, शादी के बंधन में बंधते हुए एक्टर ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को टाइम पास बता डाला था, जिसकी कई लोगों ने आलोचना की। इस बयान के बाद तारा ने चुप्पी साधे रखी, लेकिन उनकी मां ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर आदर को आड़े हाथों लिया था। वहीं, अब आदर की शादी के 19 दिन बाद, तारा सुतारिया ने अपनी डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है, जिसने सबका ध्यान खींचा है।

 

तारा ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह अपनी बड़ी सी डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। इस रिंग के साथ तारा ने एक दिल को छू लेने वाला कैप्शन लिखा, जिसमें वह अपने जीवन के सबसे बड़े वादे के बारे में बात करती हैं। तारा ने पोस्ट में लिखा, "एक महिला के तौर पर, मैं मानती हूं कि आपका सबसे बड़ा और हमेशा के लिए निभाने वाला वादा खुद से होता है। जीवन की सबसे बड़ी खुशी यह है कि इस दुनिया में आप अपने प्रति सच्चे रहें।"

 

View this post on Instagram

A post shared by TARA💫 (@tarasutaria)

तारा ने आगे कहा, "मैं खुद को सेलिब्रेट करती हूं, और इसलिए मैंने खुद को यह डायमंड रिंग दी है। यह ताउम्र निभाए जाने वाले एक वादे की निशानी है, जो मुझे यह याद दिलाती है कि मैं आज और हमेशा खुद से प्यार करूं और अपना सम्मान करूं। हां, मेरी दुनिया में हर दिन महिला दिवस है।"

वर्क फ्रंट की बात करें तो तारा सुतारिया को हाल ही में ईशान खट्टर के साथ गाने "तुझपर प्यार आता है" में देखा गया था। इस गाने में उनकी और ईशान की केमिस्ट्री ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था। तारा ने बॉलीवुड में 2019 में करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह 'हीरोपंति', 'तड़प' और 'एक विलेन रिटर्न्स' जैसी फिल्मों में नजर आई थीं


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News