Shilpa-Raj Fraud Case: 60 करोड़ घोटाले में इन सेलेब्स की बढ़ीं मुश्किलें , बिपाशा और नेहा धूपिया से पैसों का हिसाब मांगेगी EOW
Thursday, Sep 18, 2025-11:14 AM (IST)

Shilpa-Raj Fraud Case: 60 करोड़ की ठगी मामले में अब EOW इन सेलेब्स पर कसेगी शिकंजा, बिपाशा बासु से लेकर नेहा धूपिया को लेटर लिख मांगेगी पैसों का हिसाब
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पर लगे कथित 60 करोड़ की ठगी मामले में एक नया मोड़ आया है। अब ईओडब्ल्यू ने उनकी कंपनी से जुड़े कई सेलेब्स कोलेटर भेजने की तैयारी कर ली है। इस स्टार्स से वो राज कुंद्रा की कपंनी से मिले पैसों की जानकारी उनसे मांगेगी।
इस लिस्ट में एक्ट्रेस बिपाशा बासु, नेहा धूपिया और एकता कपूर का नाम शामिल है। मुंबई पुलिस की EOW जल्द ही इन्हें लेटर लिख राज कुंद्रा की कंपनी से मिले पैसों की जानकारी मांगेगी। सूत्रों ने बताया कि best deal tv में जिन जिन सेलिब्रिटी को हिस्सा लेने पर पैसे दिए गए उनसे पूछा जाएगा कि उन्हें कितने पैसे मिले कैसे मिले।
एक अधिकारी ने बताया कि इस घोटाले कि जांच में हम कैश फ्लो की जांच कर रहे हैं और पता लगा रहे है की शिकायतकर्ता ने जो आरोप लगाए हैं उसके मुताबिक पैसों का क्या गलत इस्तेमाल हुआ है। EOW जल्द ही इस मामले की जांच के लिए Best deal TV पर चले सेलिब्रिटी के वीडियो की भी मांग की लेकिन राज कुंद्रा ने बताया कि उसके सारे वीडियो की सीडी और हार्ड डिस्क क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने पोर्न केस की जांच के दौरान जप्त कर ली थी इस वजह से वो उनके पास नही हैं।
सूत्रों ने बताया कि EOW अब उन फुटेज की जांच के लिए क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल से उन CD और हार्ड डिस्ट मंगवायेगी ताकि जांच को आगे बढ़ाया जा सके।