सट्टेबाजी ऐप मामले में उर्वशी रौतेला और मिमी चक्रवर्ती पर ED का शिकंजा, पूछताछ के लिए भेजा समन

Sunday, Sep 14, 2025-05:33 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और बंगाली सिनेमा की एक्ट्रेस व टीएमसी की पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती की मुश्किलें बढ़ गई है। दोनों हसीनाओं पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिकंजा कसा है। ईडी ने दोनों को 1xBet सट्टेबाजी मामले में तलब किया है। जहां उर्वशी को 16 सितंबर को दिल्ली स्थित ED   के सामने पेश होना है, वहीं मिमी को 15 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। 


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि उर्वशी रौतेला और मिमी चक्रवर्ती को 1xBet ऐप मामले में ईडी ने समन किया है और दफ्तर में पेश होने के लिए कहा है। इस मामले में अभी तक कई हाई-प्रोफाइल हस्तियों से पूछताछ की जा चुकी है, जिनमें पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन का नाम भी शामिल हैं।

PunjabKesari

 

आरोप है कि 1xBet भारत में ऑनलाइन सट्टेबाजी को बढ़ावा दे रहा है, साथ ही इसके जरिए मनी लॉन्ड्रिंग भी की जा रही है। ऐसे में ईडी यह जांचने में लगी है कि कैसे सिलेब्रिटीज और खिलाड़ियों के जरिए इस बेटिंग ऐप को प्रमोट किया गया। 

 
बता दें, वैसे ईडी अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स मामले में उर्वशी रौतेला से पहले भी पूछताछ कर चुका है। एक्टर सोनू सूद से भी पूछताछ की जा चुकी हैं। वहीं, अब एक बार फिर इस मामले में उर्वशी रौतेला और मिमी चक्रवर्ती की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं।  
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News