Bollywood Top News: ऐश्वर्या राय संग दूसरे बच्चे की प्लानिंग कर रहें हैं अभिषेक बच्चन! पापा अभिनव संग जीवा-एधा ने एंजाॅय की पहली बर्फबारी
Monday, Dec 09, 2024-05:08 PM (IST)
मुंबई: मनोरंजन जगत में दिसंबर महीने का 9वां दिन कई खबरें लेकर आया। जहां एक तरफ अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। वहीं दूसरी तरफ बाॅलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर के बर्थडे की तस्वीरों ने खूब चर्चा बटोरी। इसके अलावा रुबीना की जुड़वा बेटियों ने पापा की बाहों में शिमला में पहली बर्फबारी एंजाॅय की। मनोरंजन जगत की टाॅप खबरों पर एक नजर..
अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2: द रूल' ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी-बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। 'पुष्पा 2: द रूल' ने करीब 800 करोड़ के आसपास दुनियाभर में कमा लिया है हालांकि इसकी रिलीज से एक दिन पहले 4 दिसंबर की रात हैदराबाद में हुए इसके प्रीमियर के दौरान 35 साल की महिला की दम घुटने से मौत हो गई थी। अब पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें संध्या थिएटर के मालिक, थिएटर के मैनेजर और बालकनी के सुपरवाइजर शामिल हैं।
अनर्थ छापते हैं...अभिषेक- ऐश्वर्या के तलाक की खबरों से गुस्साए अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के बीच तलाक की खबरें पिछले काफी वक्त से आ रही हैं। हालांकि पिछले दिन पहले इस कपल को एक -साथ पार्टी में देखा गया था। दोनों को साथ में देखकर फैंस काफी खुश नजर आए लेकिन अभी भी उनके तलाक की खबरें आनी बंद नहीं हुई हैं। इन तमाम तलाक की खबरों पर एक्टर अमिताभ बच्चन ने अब एक गुप्त नोट साझा किया है जिसमें 'बेवकूफों और कम दिमाग वाले लोगों' के बारे में बात की गई है। रविवार को अपने ब्लॉग पर अमिताभ ने कहा कि ऐसे लोग अपनी कमियों को छिपाने के लिए अपनी खुद की मूर्खतापूर्ण झूठी बातें छापते हैं।
बाॅलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने 9 दिसंबर को अपना 80वां जन्मदिन मनाया। शर्मिला टैगोर की बर्थडे पार्टी में 3 पीढ़ियां शामिल हुईं। शर्मिला टैगोर के बर्थडे मनाने के लिए पूरा पटौदी परिवार यानि दादी-पोती से लेकर बहू और नातिन सब साथ आए और तस्वीरों में दिखाया गया कि वे सभी बहुत अच्छा समय बिता रहे हैं।
ब्लैक में मिल रही टिकट पर दिलजीत दोसांझ का बयान, कहा - 10 का 20 तो बहुत पुराने टाइम से...
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों भारत के अलग-अलग शहरों में अपने कॉन्सर्ट कर रहे हैं और दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। अहमदाबाद, दिल्ली, गुरुग्राम, बेंगलुरु, लखनऊ, हैदराबाद जैसे शहरों में पहले ही परफॉर्म कर चुके दिलजीत अब इंदौर पहुंचे। 8 दिसंबर को इंदौर में उन्होंने अपने फैंस के साथ 'जय श्री महाकाल' का जयकारा लगाकर परफॉर्मेंस शुरू की।
अनुराग कश्यप के घर इस समय खुशियों का माहौल है। कई सालों तक बाॅयफ्रेंड संग लिव इन रहने के बाद अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप शादी करने जा रही हैं। आलिया कश्यप और शेन ग्रेगोइरे की शादी से पहले के फेस्टिवल्स शुरू हो गए हैं। बीते दिन ही कपल की हल्दी सेरेमनी हुई जिसमें आलिया के माता-पिता अनुराग कश्यप और आरती बजाज, उनके दोस्त खुशी कपूर, वेदांग रैना, इदा अली और कई लोग शामिल हुए। हल्दी में फिल्ममेकर इम्तियाज अली भी मौजूद थे। फंक्शन की नई तस्वीरों में आलिया और शेन का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का रिश्ता अब खत्म हो चुका है। दोनों ने कभी खुलकर अपने ब्रेकअप के बारे में बात नहीं की, लेकिन हाल ही में अर्जुन कपूर ने एक इवेंट में ब्रेकअप पर हिंट दिया था। इस बीच, मलाइका का नाम एक नए "मिस्ट्री मैन" के साथ जुड़ने लगा है, और सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। ये तस्वीरें बीती रात मुंबई में हुए सिंगर एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट की हैं। अब यह चर्चा गर्म है कि अर्जुन से ब्रेकअप के बाद मलाइका की जिंदगी में कोई नया शख्स आ गया है। आइए जानते हैं कौन हैं वो…
ऐश्वर्या राय संग दूसरे बच्चे की प्लानिंग कर रहें हैं अभिषेक बच्चन ! बोले-उम्र का लिहाज..
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय अपने रिश्ते को लेकर लंबे वक्त से लाइमलाइट में हैं। कभी तलाक की अफवाहें उड़ती हैं,तो कभी एक्टर का किसी से नाम जुड़ता है। बीते दिनों अभिषेक-ऐश्वर्या को साथ देखकर तलाक की अफवाहों पर विराम लग गया है। इसी बीच अभिषेक बच्चन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनसे दूसरे बच्चे को लेकर सवाल किए गए थे। वीडियो साल 2022 का। रितेश देशमुख का एक शो आता था- केस तो बनता है। इसके 11वें एपिसोड में अभिषेक बच्चन पहुंचे हुए थे। इस दौरान हंसी मजाक में रितेश ने अभिषेक बच्चन से पूछा कि अभिषेक, आराध्या और… हालांकि उन्होंने यह बोलकर चुप करा दिया कि उम्र का लिहाज करो।
बेटी दुआ संग बेंगलुरु से मुंबई आईं दीपिका पादुकोण
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बीते कई समय अपनी बेटी दुआ संग बैंगलुरु में थी। दीपिका ने अपने मायके में बेटी संग खूब क्वालिटी टाइम स्पेंड किया। इतना ही नहीं दीपिका हाल ही में बेंगलुरु में दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में नजर आईं थीं। वहीं अब कुछ दिन अपने पेरेंट्स के घर रहने के बाद दीपिका बेटी संग मुंबई वापस आ गई हैं। दीपिका और दुआ को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। दुआ को गोद में लिए हुए दीपिका की फोटोज खूब वायरल हो रही हैं।दीपिका के एयरपोर्ट लुक की बात करें तो उन्होंने रेड कलर की ड्रेस पहनी हुई थी।
रविवार शाम शिमला में सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिली। इस दौरान रिज मैदान, माल रोड, जाखू की पहाड़ी और शिमला के विभिन्न स्थानों पर बर्फ के हल्के फाहे देखने को मिले।बर्फबारी होते देख रिज मैदान और माल रोड पर मौजूद पर्यटक झूमने लगे। आम जनता ही नहीं बल्कि एक्टर अभिनव शुक्ला ने भी अपनी बेटियों संग बर्फबारी का आनंद लिया। दरअसल, अभिनव इस समय पत्नी रुबीना दिलाइक और बेटियों जीवा और एधा संग शिमला में हैं। ये तो हम सब जानते हैं कि रुबीना का होम टाउन शिमला है। ऐसे में कपल की लाडली जुड़वा बेटियों ने अपनी लाइफ की पहली बर्फबारी एंजाॅय की। इश दौरान प्यारी सी तस्वीर अभिनव ने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है।