ग्लैमर का तगड़ा टकराव! शालिनी और नरगिस के लुक्स ने लूटी सारी लाइमलाइट
Monday, Oct 06, 2025-10:57 AM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: मुंबई में आज से यूनिसेफ इंडिया के सहयोग से आयोजित मैश बॉल इवेंट के दूसरे एडिशन की धमाकेदार शुरुआत हुई।इस इवेंट की मुख्य आकर्षण रहीं समाजसेवी, आर्ट क्यूरेटर और मैश की संस्थापक शालिनी पासी और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री नरगिस फाखरी, जिन्होंने अपने ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक से सभी की नजरें अपनी ओर खींच लीं।
इवेंट की आयोजक शालिनी पासी ने इस खास मौके के लिए सफेद रंग की फेदर स्टाइल ड्रेस को चुना, जो कि बेहद रॉयल और ट्रेंडी लुक दे रही थी। उनका ये आउटफिट न सिर्फ एलिगेंट था, बल्कि पूरी तरह से आर्टिस्टिक वाइब भी दे रहा था — जो इस इवेंट की थीम से पूरी तरह मेल खाता है।
शालिनी ने अपने लुक को ग्लौसी मेकअप, स्टेटमेंट ईयरिंग्स और ग्रेसफुल एटीट्यूड के साथ पूरा किया। उनका स्टाइल ऐसा था कि हर कैमरा उनके ग्लैमर को कैद करने में लगा नजर आया।
वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने इवेंट में अपने स्लिट कट व्हाइट गाउन के साथ एंट्री ली, जिसमें वो किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं। उनका लुक बेहद ग्लैमरस था और उन्होंने पैपराज़ी को दिल खोलकर पोज़ दिए।
नरगिस का यह हॉट एंड स्टाइलिश अवतार सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस उनके इस लुक को काफी पसंद कर रहे हैं और उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं।
इवेंट की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। खासकर शालिनी पासी और नरगिस फाखरी के लुक्स ने फैंस को दीवाना बना दिया है। यूज़र्स इन्हें "रेड कार्पेट क्वीन", "स्टाइल आइकन" जैसे कमेंट्स के साथ सराह रहे हैं।