मनी-माइंडेड होने के आरोपों पर अक्षय कुमार ने दी सफाई, बोले- ''काम करके पैसा कमाया है, लूट के नहीं''

Monday, Sep 22, 2025-10:41 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार भारत के सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले कलाकारों में से हैं। हालांकि, उन पर लंबे समय से ये आरोप लगता आया है कि वह लालची हैं। वहीं, हाल ही में रजत शर्मा के टीवी शो 'आप की अदालत' में पहुंचे एक्टर ने खुद पर लगे इल्जामों पर सफाई दी।

अक्षय कुमार ने अपने ऊपर लगे आरापों पर सफाई देते हुए कहा, 'अगर पैसा कमाया है तो लूट के नहीं कमाया। मैंने काम करके कमाया है। 8 साल से मैं सबसे ज्यादा टैक्स देने वाला इंसान रहा हूं। तो, ऐसा नहीं हो सकता कि मैं मनी-माइंडेड हूं या कुछ और। पैसा जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है, आपको प्रैक्टिकल होना होगा।'


अक्षय कुमार ने आगे कहा, 'पैसा कमाता हूं, टैक्स देता हूं और उन पैसों से काफी सेवा करता हूं। ये मेरा धर्म है। बाकी चाहे कुछ भी कहे, मैं कुछ विश्वास नहीं करता... अगर आपको फीते काटने से पैसे मिलते हैं तो क्या समस्या है? वो पैसा देने को तैयार है। जब तक आप किसी से चोरी नहीं करते हैं, जब तक आप किसी को लूट नहीं रहे हो, जब तक आप मेहनत कर रहे हैं। तब तक कोई प्रॉब्लम नहीं। मुझे फर्क नहीं पड़ता कि अगर लोग मुझे मनी-माइंडेड यानी पैसों को लेकर लालची कहते हैं।'


अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्में

काम की बात करें तो अक्षय कुमार इस वक्त 'जॉली LLB 3' में अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला के साथ नजर आ रहे हैं। इसके बाद अब वह 'भूत बंगला' और 'वेलकम टू जंगल' में भी नजर आएंगे। 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News