श्रिया सरन के नाम पर लोगों को अपने झांसे में ले रहा था शख्स, एक्ट्रेस ने किया अलर्ट, कहा- इस फेक नंबर से दूर रहें

Wednesday, Nov 19, 2025-02:59 PM (IST)

मुंबई. सोशल मीडिया पर इन दिनों बॉलीवुड सेलेब्स के नाम पर फर्जीवाड़े की खूब खबरें सुनने को मिल रही हैं। पिछले दिनों एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने अपने नाम पर फोटोग्राफर्स के साथ हो रही ठगी को लेकर अलर्ट किया था। वहीं, अब एक्ट्रेस श्रिया सरन ने भी अपने फैंस को सावधान रहने की सलाह दी है। दरअसल, कोई शख्स उनके नाम पर लोगों से कॉन्टैक्ट कर रहा है, जिसे लेकर उन्होंने अपने फैंस को अलर्ट किया है।
PunjabKesari

 
बुधवार को श्रिया सरन ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘ये बेवकूफ कोई भी हो। लोगों को मैसेज लिखना और समय बर्बाद करना बंद करो। ये मैं नहीं हूं! यह मेरा नंबर नहीं है। ये घटिया इंसान उन लोगों तक पहुंच रहा है जिनकी मैं कद्र करती हूं और जिनके साथ काम करना चाहूंगी। बहुत अजीब बात है।’ 

 

View this post on Instagram

A post shared by Shriya Saran (@shriya_saran1109)

आगे एक्ट्रेस ने फर्जीवाड़ा करने वाले को कहा, ‘तुम ऐसा करने में अपना समय क्यों बर्बाद कर रहे हो? जाओ, जिंदगी जियो।’ 
 

एक्ट्रेस ने अपने फैंस को इस स्कैम से अलर्ट करते हुए कहा- ‘इस फेक नंबर से दूर रहें, कोई भी वर्क बुकिंग या पेमेंट ना करें।’
 
बता दें, श्रिया सरन सोशल मीडिया की दुनिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फैंस के साथ खुद से जुड़े अपडेट्स व लेटेस्ट फोटोज शेयर करती रहती हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News