मनीष मल्होत्रा के पहले प्रोडक्शन ‘गुस्ताख इश्क’ का गाना, जिसमें है प्यार की गर्माहट और मासूमियत
Tuesday, Oct 07, 2025-06:03 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। Ul Jalool Ishq को मिली शानदार प्रतिक्रिया के बाद, मनीष मल्होत्रा के पहले सिनेमाई प्रोडक्शन Gustaakh Ishq – Kucch Pehle Jaisa का दूसरा गाना Aap Is Dhoop Mein रिलीज़ हो गया है। Stage5 Production के बैनर तले बना यह फिल्म मनीष मल्होत्रा का एक पैशन प्रोजेक्ट है, जो फैशन और कहानी कहने की सीमाओं से आगे बढ़ता है। Gustaakh Ishq एक क्लासिक रोमांटिक फिल्म है जो 21 नवंबर 2025 को थिएटर में रिलीज होगी।
Aap Is Dhoop Mein प्यार की मासूमियत को बहुत खूबसूरती से दिखाता है — ऐसा प्यार जो सच्चा, गहरा और दिल छू जाने वाला है। यह गाना पुराने हिंदी सिनेमा के रोमांस की याद दिलाता है। विजय वर्मा और फातिमा सना शेख के बीच की कैमिस्ट्री इस गाने में बहुत खूबसूरती से नजर आती है – उनकी आंखों और खामोशियों में एक कहानी बस जाती है। वहीं नसीरुद्दीन शाह की मौजूदगी गाने में एक गहराई जोड़ती है।
इस गाने में संगीत के तीन दिग्गज एक साथ आए हैं – विशाल भारद्वाज का सुकूनभरा म्यूज़िक, नेशनल अवॉर्ड विजेता अरिजीत सिंह की दिल छू जाने वाली आवाज़ और गुलज़ार के जज़्बाती बोल – मिलकर Aap Is Dhoop Mein को यादगार बनाते हैं।
Gustaakh Ishq मनीष मल्होत्रा के लिए बतौर निर्माता एक नया और रोमांचक कदम है। अपने भाई दिनेश मल्होत्रा के साथ मिलकर बनाई गई इस फिल्म का निर्देशन किया है विभु पुरी ने। फिल्म पुरानी दिल्ली की गलियों और पंजाब की हवेलियों के बीच पनपते एक गहरे और अधूरे प्यार की कहानी है।