सान्या मल्होत्रा का ट्रेडिशनल लुक: स्टाइल और सिंप्लिसिटी का बेहतरीन मेल

Friday, Oct 03, 2025-06:05 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क:  बॉलीवुड अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ने हाल ही में एक ऐसा ट्रेडिशनल लुक पेश किया है जिसने फैशन प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। हल्के पेस्टल येलो रंग की पोल्का-डॉटेड साड़ी में सान्या ने अपनी ग्रेस और एलिगेंस को बखूबी दिखाया है।  आइए जानते हैं  सान्या मल्होत्रा इस खास लुक के बारे में विस्तार से।

PunjabKesari

हल्के पेस्टल येलो रंग की पोल्का-डॉटेड साड़ी में सान्या ने अपनी ग्रेस और एलिगेंस को बखूबी दिखाया है। इस आउटफिट की खासियत है इसका सॉफ्ट और फ्लोइंग फैब्रिक, जो पहनने में आरामदायक होने के साथ ही देखने में बेहद आकर्षक लग रहा है। साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज का डिजाइन भी काफी मॉडर्न है। डीप नेकलाइन और स्पैगेटी स्ट्रैप्स वाला ब्लाउज इस ट्रेडिशनल लुक को एक ग्लैमरस ट्विस्ट देता है।

PunjabKesari

सान्या का मेकअप भी बेहद सटल और परफेक्ट था। उन्होंने हल्का पिंक आईशैडो, न्यूड लिपस्टिक और नैचुरल बेस मेकअप का चुनाव किया, जो उनके ग्लोइंग स्किन टोन को निखार रहा था।

PunjabKesari

सान्या के केप-स्टाइल डुपट्टे की है, जिसे गोल्डन रिंग ब्रूच के जरिए शोल्डर पर अटैच किया गया है। यह डुपट्टा न केवल साड़ी के साथ एक यूनिक टच जोड़ता है बल्कि पूरे आउटफिट को एक फैशनेबल और स्टाइलिश लुक भी देता है। इसके साथ ही गोल्डन ब्रूच ने आउटफिट में एक एलीगेंट शाइन भी जोड़ी है।

PunjabKesari

वर्कफ्रंट की बात करें तो सान्या मल्होत्रा अपनी नई फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में अनन्या के किरदार में नजर आ रही हैं। फिल्म के रंगीन सेट्स, हल्के-फुल्के रोमांटिक कॉमेडी का मिश्रण और सान्या की परफॉर्मेंस दर्शकों को खूब भा रही है। इस फिल्म ने सान्या की लोकप्रियता को और बढ़ा दिया है, और उनकी फैशन सेंस को भी नया आयाम दिया है।

 

 

 

 

 

 

 

 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News