Asia Cup 2025: लड़खड़ा दिया दुश्मन को..भारत की जीत पर खुशी से झूमे अमिताभ बच्चन, सिद्धार्थ मल्होत्रा बोले-क्या मैच था?
Monday, Sep 29, 2025-12:42 PM (IST)

मुंबई. एशिया कप 2025 टी-20 का महामुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के मैदान पर खेला गया। दर्शकों से खचाखच भरे इस मुकाबले में भारत ने एक बार फिर अपनी बादशाहत साबित करते हुए पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। यह भारत का एशिया कप का 9वां खिताब है, जिसने टीम इंडिया के सुनहरे इतिहास में एक और यादगार पल जोड़ दिया। भारत की इस जीत से न केवल क्रिकेटप्रेमी, बल्कि फिल्मी दुनिया के सितारे भी गदगद हो उठे हैं। बॉलीवुड से लेकर साउथ तक, हर कोई भारतीय टीम की तारीफ करता और बधाई देता नजर आ रहा है।
Saamne koi bhi ho, Bhaarat TILAK lagaakar hi ghar bhejega. 🇮🇳
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) September 28, 2025
A match like this reminds us WHY 🇮🇳💪!!!
Huge shoutout to @imkuldeep18 for the 4 wickets that flipped this game on its head 🙌🏽 and @tilakV9 what a 50! Absolute beauty guys. Proud to be #AsiaCup #Champions! 🇮🇳… pic.twitter.com/THVMJNmkQ3
विवेक ओबेरॉय ने सोशल मीडिया पर लिखा,“सामने कोई भी हो, भारत तिलक लगाकर ही घर भेजेगा। इस मैच ने बता दिया कि हम क्यों भारत हैं। कुलदीप ने 4 विकेट लेकर खेल पलट दिया और तिलक ने शानदार 50 रन बनाए। गर्व है अपने खिलाड़ियों पर।”
T 5516(i) - जीत गये !! 🇮🇳🇮🇳 .. well played 'Abhishek Bachchan' .. उधर ज़बान लड़खड़ाई, और इधर, बिना batting bowling fielding किए, लड़खड़ा दिया दुश्मन को !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 28, 2025
बोलती बंद !!
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
जय हिन्द ! जय भारत ! जय माँ दुर्गा !!!!
मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘जीत गये !! ‘अभिषेक बच्चन’ ने अच्छा खेला… उधर जबान लड़खड़ाई, और इधर बिना batting bowling fielding किए, लड़खड़ा दिया दुश्मन को!! जय हिन्द! जय भारत! जय मां दुर्गा!!!!’
What a match tonight!
— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) September 28, 2025
India showed grit, fire & heart.
Unbeaten champions! You make us all proud 🇮🇳 #indvspak2025 #AsiaCupFinal
भारत की जीत के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शॉकिंग रिएक्शन देते हुए लिखा, ‘आज की रात क्या मैच था? इंडिया ने अपनी दलेरी और फायर खूब दिखाया। हार ना मानने वाले चैंपियंस, आपने हम सभी को गौरान्वित महसूस कराया।’
India Zindabad 🇮🇳 https://t.co/XLZDaknOGe
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) September 28, 2025
एक्टर अनिल कपूर ने टीम इंडिया की जश्न मनाते हुए की फोटो शेयर कर लिखा- ‘भारत जिंदाबाद।’