Asia Cup 2025: लड़खड़ा दिया दुश्मन को..भारत की जीत पर खुशी से झूमे अमिताभ बच्चन, सिद्धार्थ मल्होत्रा बोले-क्या मैच था?

Monday, Sep 29, 2025-12:42 PM (IST)

मुंबई. एशिया कप 2025 टी-20 का महामुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के मैदान पर खेला गया। दर्शकों से खचाखच भरे इस मुकाबले में भारत ने एक बार फिर अपनी बादशाहत साबित करते हुए पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। यह भारत का एशिया कप का 9वां खिताब है, जिसने टीम इंडिया के सुनहरे इतिहास में एक और यादगार पल जोड़ दिया। भारत की इस जीत से न केवल क्रिकेटप्रेमी, बल्कि फिल्मी दुनिया के सितारे भी गदगद हो उठे हैं। बॉलीवुड से लेकर साउथ तक, हर कोई भारतीय टीम की तारीफ करता और बधाई देता नजर आ रहा है।

 

विवेक ओबेरॉय ने सोशल मीडिया पर लिखा,“सामने कोई भी हो, भारत तिलक लगाकर ही घर भेजेगा। इस मैच ने बता दिया कि हम क्यों भारत हैं। कुलदीप ने 4 विकेट लेकर खेल पलट दिया और तिलक ने शानदार 50 रन बनाए। गर्व है अपने खिलाड़ियों पर।”

 मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘जीत गये !! ‘अभिषेक बच्चन’ ने अच्छा खेला… उधर जबान लड़खड़ाई, और इधर बिना batting bowling fielding किए, लड़खड़ा दिया दुश्मन को!! जय हिन्द! जय भारत! जय मां दुर्गा!!!!’

भारत की जीत के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शॉकिंग रिएक्शन देते हुए लिखा, ‘आज की रात क्या मैच था? इंडिया ने अपनी दलेरी और फायर खूब दिखाया। हार ना मानने वाले चैंपियंस, आपने हम सभी को गौरान्वित महसूस कराया।’

एक्टर अनिल कपूर ने टीम इंडिया की जश्न मनाते हुए की फोटो शेयर कर लिखा- ‘भारत जिंदाबाद।’ 

 


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News