पिता की तीसरी शादी का सुन परेशान आइरा:आमिर खान से मिलते ही लगीं रोने, अब्बू ने गले लगा कराया शांत!
Tuesday, Mar 18, 2025-12:46 PM (IST)

मुंबई: आमिर खान ने हाल में गौरी स्प्रैट संग अपने रिलेशनशिप का अनाउंसमेंट किया। उन्होंने बताया कि उनकी फैमिली में सबने खुशी-खुशी गौरी को एक्सेप्ट किया है। आमिर ने गौरी को मीडिया से मिलवाते हुए कहा था कि उनके बच्चे इस रिलेशनशिप से खुश हैं और परिवार ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।
इसी बीच आमिर की बेटी आइरा खान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह रोती हुई नजर आ रही हैं। आइरा सोमवार, 17 मार्च को पापा आमिर से मिलने पहुंची थीं। बाद में आमिर बेटी को बाहर तक छोड़ने आए। आइरा की आंखों में आंसू और चेहरे पर दुख साफ नजर आ रहा था। खुद आमिर भी आइरा को देख हैरान-परेशान नजर आ रहे थे।
वीडियो में देख सकते हैं कि आइरा आमिर से कुछ कह रही हैं।आमिर ने मुड़कर उन्हें बुलाते हैं।आइरा हाथ से इशारे कर कुछ बात करती हैं।आमिर फिर आइरा को गले लगाते हैं और उन्हें कार में बैठाते है। इसके बाद आमिर अपनी कार में बैठ गए।
मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने अपने 60वें जन्मदिन पर अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया। एक्टर ने खुलासा किया कि वे और गौरी करीब 18 महीने से साथ हैं। करीब 25 साल पहले दोनों की मुलाकात हुई थी।