6 बार IVF फेल, टूटी उम्मीदें..ज्वाला गुट्टा की प्रेग्नेंसी जर्नी में आमिर बने मसीहा, पति विष्णु बोले-''बेटी मीरा उनका आशीर्वाद''

Thursday, Jul 10, 2025-03:54 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्‍टार आमिर खान हाल ही में एक्‍टर विष्‍णु विशाल और बैडमिंटन ख‍िलाड़ी ज्वाला गुट्टा की बेटी के नामकरण में पहुंचे थे।आमिर ने ही नन्‍ही गुड़‍िया को 'मीरा' नाम भी दिया। । इस दौरान मां ज्वाला गुट्टा की आंखें भर आई थीं।

PunjabKesari

विष्‍णु और ज्वाला दोनों ने ही सोशल मीडिया पर आमिर का शुक्रिया भी अदा किया। आयोजन की तस्‍वीरें देख जहां हर कोई इमोशनल हुआ वहीं मन में यह सवाल भी उठा कि आमतौर पर ऐसे कार्यक्रमों से दूर रहने वाले आमिर आख‍िर वहां क्‍यों पहुंचे? अब इसका जवाब सामने आया है। 

PunjabKesari

विष्णु विशाल ने खुद आमिर खान संग अपने संबंधों को लेकर खुलासा किया है। उन्‍होंने बताया कि कैसे आमिर खान ने उस समय उनकी मदद की जब ज्वाला ने मां बनने की उम्मीद छोड़ दी थी। उन्होंने कहा-'यह हमारे लिए एक बहुत ही खास पल था। ज्वाला और मैं लगभग दो साल से बच्चा पैदा करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन बढ़ी उम्र के कारण हम नाकाम थे।'

PunjabKesari

पिता बनने की अपनी इमोशनल जर्नी का जिक्र करते हुए विष्‍णु ने कहा- 'ज्वाला 41 साल की हैं, इसलिए यह संभव नहीं हो पा रहा था। हमें बहुत सारे आईवीएफ उपचार करवाने पड़े। 5-6 असफल प्रयासों के बाद, ज्वाला ने लगभग हार मान ली थी। उस समय, आमिर सर आसपास ही थे और जब मैंने उन्हें यह बात बताई, तो उन्होंने कहा कि सब कुछ छोड़ो और मुंबई आ जाओ। इसके बाद करीब 10 महीनों तक आमिर ने यह सुनिश्चित किया कि ज्वाला गुट्टा उनके घर, उनके परिवार के साथ रहे। 

PunjabKesari

विष्‍णु आगे बताते हैं- 'जब भी मैं उनके पास आता-जाता था, वे हमारे साथ परिवार जैसा व्यवहार करते थे। उन्होंने हमारे लिए जो किया है, वह एक आशीर्वाद है। आखिरकार, दो-तीन आईवीएफ चक्रों के बाद ज्वाला प्रेग्‍नेंट हो गईं। जब हमें पता चला, उसी समय मैंने आमिर सर से कहा कि वे बच्चे का नाम रखेंगे। अगर वो न होते, तो हमें मीरा नहीं मिलती। यही कारण है कि समारोह के दौरान ज्वाला की आंखों में आंसू आ गए थे।'

View this post on Instagram

A post shared by Jwala Gutta (@jwalagutta1)


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News