बहन निखत और परिवार संग Aamir Khan ने उतारी गणपति बप्पा की आरती, ट्रेडिशनल लुक में दिखे मिस्टर परफेक्शनिस्ट
Monday, Sep 09, 2024-12:47 PM (IST)
मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर आमिर खान हाल ही में अपनी बहन निखत और उनके पति संतोष के साथ गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाते हुए देखे गए। खान परिवार इस खास अवसर पर एक साथ आया और इस उत्सव को पारंपरिक तरीके से मनाया।
उन्होंने इस खास अवसर पर पारंपरिक कपड़े पहने और परिवार के साथ रस्मों में शामिल होकर इस धार्मिक पर्व का आनंद लिया। इस मौके पर उनके घर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जो इस परिवार के गर्मजोशी भरे और खुशहाल समारोह को दर्शाती हैं।
बता दें, गणेश चतुर्थी महाराष्ट्र में बड़े धूमधाम से मनाई जाती है, और बॉलीवुड में इस पर्व की विशेष धूम रहती है। इस दौरान कई सितारे इस उत्सव का हिस्सा बनते हैं और आरती करते नजर आते हैं। आमिर खान भी इस साल इस परंपरा को निभाते हुए दिखे।
वर्क फ्रंट की बात करें, आमिर खान अपनी आगामी फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' की तैयारी में व्यस्त हैं। इस फिल्म में वह जेनेलिया देशमुख के साथ नजर आएंगे और इसे अपने प्रोडक्शन हाउस, आमिर खान प्रोडक्शंस के तहत प्रोड्यूस भी कर रहे हैं। यह फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज़ होगी, और उनका डेडिकेशन और पैशन एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा। फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कैसी प्रदर्शन होगी, यह देखने वाली बात होगी।