''सलमान अभी भी उनमें नहीं आते मैं उसके बारे में बात करूं'' भाईजान संग अनबन पर बोले अभिजीत भट्टाचार्य
Saturday, Dec 21, 2024-10:38 AM (IST)
मुंबई: बी-टाउन इंडस्ट्री में सलमान खान और शाहरुख खान की दीवानगी तो जग जाहिर है। भारत में ही नहीं विदेशों में भी खान्स का सिक्का चलता है। मगरसिंगर अभिजीत भट्टाचार्य की एक अलग ही राय है जिसने सबको हौरान कर दिया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में दोनों खानों के साथ अपने संबंधों के बारे में बात की और कहा कि सलमान खान अभी भी उस दायरे मे नहीं आते कि वह उनके बारे में बात भी करें।
अभिजीत भट्टाचार्य हाल ही में शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में शाहरुख खान और सलमान खान जैसे स्टार्स के साथ अपने झगड़े के बारे में बात की। विभिन्न भाषाओं में लगभग 1000 फिल्मों में गाने गा चुके सिंगर ने कहा-'सलमान अभी भी उनमें नहीं आते के मैं उनके बारे में चर्चा करूं।' उन्होंने होस्ट से टॉपिक बदलने और 'टाइगर 3' स्टार के बारे में उनसे सवाल न करने का अनुरोध किया।
इसके अलावा अभिजीत ने कहा कि शाहरुख खान एक अलग ही क्लास के इंसान हैं और उनके रिश्ते में आई खटास किसी गलतफहमी की वजह से नहीं बल्कि प्रोफेशनल रिश्ते की वजह से है। 'बाकी इनके बारे में भी आप मुझसे बात मत करो।'
अभिजीत ने शाहरुख खान के साथ पैचअप करने पर कहा- 'क्यों नहीं करेंगे पैचअप? हम दोनों एक-दूसरे के लिए बने हैं, जैसे एक पति-पत्नी होते हैं, वैसे हैं हम। मतलब पति-पत्नी में झगड़ा तो होता ही है न? पैचअप तो एक को करना पड़ेगा न। मैंने कहा था कि अगर वो कभी मिलेगा तो मैं डांट दूंगा कि मैं तुम्हारे या तुम मेरे लिए नहीं गा रहे। एक अच्छी चीज बन रही है और कुछ नहीं।'
सिंगर ने इसके पहले शाहरुख खान के साथ काम करने से मना करते हुए कहा था कि वह उनके लिए गाना नहीं गाएंगे।