अभिजीत भट्टाचार्य ने जाहिर की शाहरुख संग बिगड़े रिश्ते सुधारने की इच्छा, बोले- हम एक-दूसरे के लिए बने, जैसे पति-पत्नी

Sunday, Dec 22, 2024-02:20 PM (IST)

मुंबई.  बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य उस वक्त काफी चर्चा में आए थे, जब मुंबई में सिंगर दुआ लीपा के कॉन्सर्ट पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की थी। दरअसल, दुआ लीपा ने अपने कॉन्सर्ट में शाहरुख खान की फिल्म बादशाह का गाना 'Levitating x Woh Ladki Jo' गाया था, जिसे अभिजीत भट्टाचार्य ने गाया और इसे सिर्फ शाहरुख खान का गाना बताया था। इस बात का सिंगर को बेहद दुख हुआ था और उन्होंने कहा था कि वो किंग खान के लिए कभी नहीं गाएंगे। वहीं, अब हाल ही में अभिजीत ने शाहरुख संग अपने बिगड़े रिश्तों को सुधारने की इच्छा जाहिर की है।

 

अभिजीत भट्टाचार्य ने यूट्यूब चैनल पर शुभांकर मिश्रा के साथ इंटरव्यू में शाहरुख खान के साथ अपने रिश्तों के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि उन्होंने शाहरुख की कई हिट फिल्मों के लिए गाने गाए हैं, लेकिन गानों के क्रेडिट को लेकर उनके और शाहरुख के बीच विवाद हुआ था। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि अब वे अपने पुराने मतभेद भूलकर शाहरुख के साथ अपने रिश्ते सुधारना चाहते हैं।


अभिजीत का कहना है कि शाहरुख खान की फिल्मों के लिए उनके गाए गानों की लोकप्रियता आज भी अद्वितीय है। उन्होंने कहा, "मेरे गाए गानों के बाद, उदित नारायण और कुमार सानू जैसे अन्य गायकों ने शाहरुख के लिए गाने गाए, लेकिन वे 'कुछ कुछ होता है' या 'डर' के गानों की तरह यादगार नहीं थे।" उन्होंने यह भी कहा कि उनके गानों की जगह कोई नहीं ले सकता।


आगे अभिजीत ने कहा, "मैं और शाहरुख एक-दूसरे के लिए बने हैं, जैसे पति-पत्नी। हमारी केमिस्ट्री ने कई हिट गाने दिए हैं। संगीत के लिए हमारा फिर से साथ आना जरूरी है।" उन्होंने यह भी माना कि उनके और शाहरुख के बीच कभी बहुत घनिष्ठ संबंध नहीं रहे, क्योंकि वे बॉलीवुड पार्टियों में शामिल नहीं होते।


बता दें, अभिजीत ने अब तक शाहरुख खान की फिल्मों 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का 'जरा सा झूम लूं मैं', 'चलते-चलते' का 'तौबा तुम्हारे इशारे' और 'मैं हूं ना' का 'तुम्हें जो मैंने देखा' जैसे गाने गाए हैं।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News