स्कूल बंक किया करते थे अमिताभ बच्चन, केबीसी में खुलासा कर बोले बिग बी- हम पढ़ाई-लिखाई में एकदम ज़ीरो थे

Sunday, Dec 22, 2024-03:18 PM (IST)

मुंबई. महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने गेम शो, ‘कौन बनेगा करोड़पति सीज़न 16’ को होस्ट कर रहे हैं और वो अपने शो में आए दिन कोई न कोई दिलचस्प खुलासा करते रहे हैं। अब हाल ही में बिग बी ने बताया कि वह सिर्फ क्लास ही नहीं, बल्कि स्कूल भी बंक किया करते थे।

 


इस सप्ताह केबीसी के शो में जिज्ञासु जसपाल ने अमिताभ बच्चन से पूछा, “फिल्म मोहब्बतें में आपने प्रिंसिपल की भूमिका निभाई थी, जहां आपने ऐसा किरदार निभाया था जो ‘परंपरा, प्रतिष्ठा, अनुशासन’ को महत्व देता था। मैं उत्सुक हूं- अगर आप सचमुच प्रिंसिपल होते, तो क्या आप इतने सख्त होते? और, क्या आपने कभी क्लास बंक की थी?”

अमिताभ बच्चन ने हंसते हुए जवाब दिया, “आपको यह विचार कहां से आया कि मैं प्रिंसिपल बन सकता हूं? पढ़ाई - लिखाई में एकदम ज़ीरो थे हम... इसलिए मैं कभी प्रिंसिपल नहीं बन सकता। लेकिन हां, मेरे स्कूल में प्रिंसिपल बहुत सख्त थे। मैं न केवल क्लास, बल्कि स्कूल से भी बंक करता था! मैं नैनीताल के एक बोर्डिंग स्कूल में था और हम कैंपस से बाहर नहीं जा सकते थे। लेकिन रात में, जब सब सो जाते थे, तो मैं चुपचाप बाहर निकल जाता। यदि मैं पकड़ा जाता, तो मुझे सज़ा मिलती।”

 

जसपाल आगे कहते हैं, “उस मूवी में, आपके छात्रों ने भी यही किया था, है ना?” अमिताभ बच्चन ने सिर हिलाते हुए कहा, “हां, और जब वे पकड़े गए तो उन्हें भी सज़ा मिली!”

इस सप्ताह, कौन बनेगा करोड़पति सीज़न 16 में इंडिया चैलेंजर वीक रात 9 बजे, केवल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर प्रसारित होगा।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News