सायरा बानो की तबीयत में हुआ सुधार, बोलीं- मुझमें काफी सुधार हुआ है, क्लोट्स घुल गए हैं

Wednesday, Dec 11, 2024-02:45 PM (IST)

मुंबई. दिवंगत दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार की वाइफ और एक्ट्रेस सायरा बानो अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। पिछले दिनों एक्ट्रेस को लेकर खबर सामने आई थी कि सायरा को निमोनिया होने के बाद उनके पिंडली में दो थक्के बन गए हैं, जिसके कारण उन्हें चलने-फिरने में तकलीफ हो रही है। इस खबर के बाद उनके फैंस काफी चिंतित हो गए थे, लेकिन अब सायरा बानो ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि उनकी सेहत में पहले से काफी सुधार हुआ है। 


एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि निमोनिया के कारण उनके शरीर में कई जगह खून जम गया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।हालांकि अब उनकी हालत बेहतर हो चुकी है।


सायरा ने कहा-'मुझमें काफी सुधार हुआ है। क्लोट्स घुल गए हैं। मुझे खुद को फिट करना होगा और फिजियोथेरेपी जारी रखनी होगी। मैं बहुत अच्छी तरह से हेल्थ का ध्यान रख रही हूं और अब ठीक हूं'।

साथ ही उनकी टीम ने भी पुष्टि की कि सायरा बानो अब बेहतर महसूस कर रही हैं और पूरी तरह ठीक हो रही हैं।
बता दें, सायरा बानो ने साल 1966 मेंं मशहूर एक्टर दिलीप कुमार से शादी की थी। शादी के बाद उन्होंने फिल्मी पर्दे से दूरी बना ली थी। वहीं, दिग्गज एक्टर दिलीप साल 2021 में इस दुनिया को अलविदा कह गए थे और अपनी धर्म पत्नी को अकेले छोड़ गए।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News