1 साल की हुईं रुबीना-अभिनव की जुड़वा बेटियां: हिमाचल की खूबसूरत वादियों में जीवा-एधा का बर्थडे सेलिब्रेशन,पति और मायके वालों संग जमकर थिरकीं एक्ट्रेस

Tuesday, Dec 03, 2024-11:09 AM (IST)

मुंबई: रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला टीवी के फेमस कपल हैं। जो कपल कभी अपनी शादी को तोड़ने वाला था वो अब दो प्यारी सी बेटियों का पेरेंट्स है।

PunjabKesari

कपल ने अपनी लाडलियों का नाम जीवा और एधा रखा है। हाल ही में जीवा और एधा 1 साल की हुईं हैं।

PunjabKesari

इस खास दिन को रुबीना और अभिनव ने एक्ट्रेस के होम टाउन हिमाचल में मनाया। कपल ने अपने पहाड़ों वालों घर में एक ग्रैंड सेलिब्रेशन रखा। देखें तस्वीरें...

PunjabKesari
रुबीना इन तस्वीरों में अपनी पूरी फैमिली के साथ बेटियों का बर्थडे धूमधाम से मनाती हुई दिखाई दी। 

PunjabKesari

बेटियों एधा और जीवा के पहले बर्थडे की पार्टी में ना सिर्फ केक काटा बल्कि जमकर डांस भी किया।

PunjabKesari

बर्थडे सेलिब्रेशन की इन तस्वीरों में रुबीना विंटर लुक में दिखी। उन्होंने ब्राउन पेंट के साथ व्हाइट स्वेटर और व्हाइट जैकेट कैरी की है।

PunjabKesari

अभिनव भी अपनी बेटियों के बर्थडे पर डेशिंग लुक में दिखे. उन्होंने ब्लू जींस के साथ ब्राउन जैकेट पहनी हुई है जो अपनी वाइफ को बाहों में भरकर काफी खुश नजर आ रहे हैं। 

PunjabKesari

 कपल अपनी नन्ही परियों को गोद में लेकर फैमिली पोज देता हुआ नजर आया। तस्वीर पर फैंस अपना दिल हार बैठे हैं।

PunjabKesari

 नन्ही राजकुमारियों अपने बर्थडे के दिन पिंक ड्रेस पहने हुए नजर आई जिसमें दोनों बहुत ही ज्यादा क्यूट लग रही हैं। इस तस्वीर में जीवा और एधा रुबीना की दादी के साथ नजर आ रही हैं। 

PunjabKesari

PunjabKesari

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News