दो बार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है Abhishek Bachchan का नाम, जानिए क्या थी वजह

Thursday, Nov 28, 2024-03:57 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ (I Want To Talk) को लेकर चर्चा में हैं। अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक ने बॉलीवुड में कई फिल्में की हैं, जिनमें कुछ हिट तो कुछ फ्लॉप रही हैं। हालांकि, उन्होंने कई ऐसे काम किए हैं जिनकी वजह से वे सुर्खियों में रहे, और उनकी पहचान सिर्फ एक ‘फ्लॉप हीरो’ तक सीमित नहीं रही। उन्होंने कुछ ऐसा किया कि उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया। आप सोच रहे होंगे कि अभिषेक ने ऐसा क्या किया? चलिए, हम आपको बताते हैं।

अभिषेक का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में क्यों है?

अभिषेक बच्चन का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दो बार दर्ज हुआ है, और यह किसी फिल्म के फ्लॉप होने की वजह से नहीं, बल्कि उनके कुछ खास कामों की वजह से है। सबसे पहले तो, फिल्म ‘पा’ में अभिषेक ने अपने पिता अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था। इस फिल्म में दोनों ने अपनी रियल लाइफ से विपरीत भूमिकाएं निभाई थीं। अभिषेक ने अमिताभ के पिता का रोल किया, जबकि अमिताभ ने अभिषेक के बेटे का रोल निभाया। इस उल्टे किरदार के लिए दोनों का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ।

दूसरी बार क्या थी वजह? 

इसके बाद, अभिषेक बच्चन ने 2009 में आई फिल्म ‘दिल्ली 6’ के प्रमोशन के दौरान एक और रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने 12 घंटों में 1800 किलोमीटर की दूरी तय की, जो पहले कभी किसी ने नहीं किया था। इस अजीबो-गरीब रिकॉर्ड की वजह से उनका नाम एक बार फिर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ।

फिल्मों से कितनी कमाई हुई?

अब बात करते हैं उन फिल्मों की, जिनकी वजह से अभिषेक का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ। ‘पा’ फिल्म का बजट था 17 करोड़ रुपये, और इसने 30.25 करोड़ रुपये का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। वहीं, ‘दिल्ली 6’ का बजट था 48 करोड़ रुपये, और इसने 30.43 करोड़ रुपये का कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर किया था। हालांकि, इन फिल्मों की कमाई इतनी बड़ी नहीं थी, लेकिन दोनों फिल्मों के खास प्रमोशन और रिकॉर्ड्स ने अभिषेक को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह दिलवायी।

अभिषेक ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज होना उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि है, जो उन्हें हमेशा याद रहेगी।

 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News