अभिषेक बच्चन ने बिग बुल के निर्देशक कूकी गुलाटी को इस खास वजह से दी शुभकामनाएं

Friday, Jul 29, 2022-03:50 PM (IST)

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कूकी गुलाटी का धोखा राउंड डी कॉर्नर जिसका हाल ही में टीज़र लॉन्च हुआ था। इसका टीजर बेहद पेचीदा और सस्पेंस से भरा था। इस सस्पेंस-थ्रिलर में आर माधवन, अपारशक्ति खुराना और खुशाली कुमार मुख्य भूमिका में हैं।

अभिषेक बच्चन और कूकी गुलाटी 'द बिग बुल' में साथ काम कर चुकें हैं, जिसे खुद कूकी ने निर्देशित और लिखा था। अभिषेक बच्चन ने कूकी गुलाटी को अपना समर्थन देने के लिए अपने सोशल मीडिया का सहारा लिया और उनके आगामी प्रोजेक्ट के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं।

अभिषेक ने लिखा, “मेरे दोस्तों को शुभकामनाएं @kookievgulati और ​​@ActorMadhavan इंतजार नहीं कर सकते।
#DhokhaRoundDCorner

कूकी गुलाटी पहली बार एक पूरी तरह से अलग शैली में अभिनय करते नजर आएंगे और प्रशंसक यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते कि द बिग बुल डायरेक्टर के पास उनके लिए क्या है।


Content Writer

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News