गोल्डन टेम्पल माथा टेकने पहुंचे एक्टर रजा मुराद, सिख समुदाय को लेकर बोले-सिख हमेशा गरीबों की मदद के लिए आगे रहते

Friday, Feb 21, 2025-12:04 PM (IST)

मुंबई. एक्टर रजा मुराद बॉलीवुड इंडस्ट्री के मंझे हुए एक्टर्स में से एक हैं, जो अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में (गुरुवार को) रजा मुराद गोल्डन टेंपल पहुंचे, जहां उन्होंने मत्था टेका और सरबत के भले की अरदास की। गुरुद्वारे से एक्टर की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।


गुरुद्वारे में माथा टेकने के बाद रजा मुराद ने सिख समुदाय की प्रशंसा करते हुए कहा कि जब भी दुनिया में कोई आपदा आती है, सिख हमेशा गरीबों की मदद के लिए आगे खड़े रहते हैं। चाहे लंगर सेवा हो या संकटग्रस्त लोगों की सहायता, सिख समुदाय नि:स्वार्थ भाव से सेवा करता है। 

PunjabKesari

 

इस दौरान रजा मुराद ने अपने फिल्मी करियर पर भी बात की और कहा कि वह अब तक कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं और आगे भी कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. बीआर अंबेडकर की पत्नी रमाबाई पर आधारित एक फिल्म में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई है।

 

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनने की इच्छा रजा मुराद ने पंजाबी सिनेमा को लेकर भी उन्होंने अपना प्रेम व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि वह पहले भी कुछ पंजाबी फिल्मों में काम कर चुके हैं और उन्हें पीटीसी अवॉर्ड फंक्शन में सम्मानित भी किया गया था। उन्होंने कहा, “मेरी दिली इच्छा है कि मैं आगे भी पंजाबी फिल्मों में काम करता रहूं।”
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News