पत्नी ज्योतिका और बच्चों संग तिरुपति मंदिर के दर्शन करने पहुंचे एक्टर सूर्या, दोनों हाथ जोड़ किया फैंस का अभिवादन
Monday, Aug 04, 2025-12:58 PM (IST)

मुंबई. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार और कपल सूर्या और ज्योतिका हमेशा ही फैंस के बीच चर्चा में रहते हैं। दोनों को एक साथ देखना उनके चाहने वालों के लिए किसी खास मौके से कम नहीं होता। हाल ही में सोशल मीडिया पर दोनों का एक नया वीडियो सामने आया है, जो देखते ही देखते वायरल हो गया।
परिवार सहित किए दर्शन
दरअसल, हाल ही में सूर्या अपनी पत्नी ज्योतिका और दोनों बच्चों दीया और देव के साथ तिरुपति स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे, जहां से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि पूरा परिवार मंदिर की कतार में श्रद्धा भाव के साथ खड़ा है। सूर्या और उनके बेटे देव ने पारंपरिक साउथ इंडियन परिधान, जबकि ज्योतिका ने ट्रेडिशनल साड़ी पहने खूबसूरत लगीं। वहीं, उनकी बेटी दीया गुलाबी रंग के सूट में नजर आईं।
वीडियो में एक खास पल वह भी था जब सूर्या ने लाइन में खड़े-खड़े अपने फैंस की ओर देखकर हाथ जोड़कर अभिवादन किया। उनकी मुस्कुराहट और विनम्रता ने सोशल मीडिया यूज़र्स का दिल जीत लिया। फैंस स्टार के इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सूर्या को हाल ही में एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के साथ फिल्म ‘रेट्रो’ में देखा गया था। अब उनकी आने वाली फिल्मों में ‘करुप्पु’ और ‘सूर्या 46’ शामिल हैं, जिनको लेकर उनके प्रशंसकों में काफी उत्साह है। वहीं ज्योतिका को आखिरी बार नेटफ्लिक्स की हिंदी वेब सीरीज़ ‘डब्बा कार्टेल’ में देखा गया था, जिसमें उनके अभिनय को खूब सराहा गया था।