फिल्म पान सिंह तोमर के इस एक्टर का हुआ निधन, कैंसर से रहा था जूझ
Thursday, Aug 10, 2017-10:42 AM (IST)

मुंबई: पान सिंह तोमर जैसी फेमस फिल्मों करने वाले एक्टर सीताराम पंचाल का आज सुबह निधन हो गया। जानकारी के अनुसार वह फेंफडों और किडनी कैंसर से पीड़ित थे।
कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक स्क्रीन शॉट सर्कुलेट हो रहा है जिसमें बॉलीवुड के एक्टर सीताराम पंचाल को लेकर एक पर्सनल मैसेज है, जिसमें लिखा है, 'भाइयों मेरी मदद करो मेरी कैंसर से हालत खराब होती जा रही है आपका कलाकार भाई सीताराम पंचाल।'
जैसे-जैसे केतन की यह पोस्ट लोगों तक पहुंच रही है। वैसे-वैसे मदद के लिए कई लोग सामने आए।
फिल्म इंडस्ट्री से संजय मिश्रा, सुशांत सिंह, मुकेश तिवारी, मनोज जोशी और प्रोड्यूसर राकेश पासवान जैसे कई लोगों ने सीताराम की मदद करने की कोशिश की। वहीं, फिल्ममेकर अश्विनी चौधरी ने भी ट्वीट कर लोगों से मदद की अपील की थी। सीताराम के लिए आम लोग भी सामने आए। फैमिली की मानें तो लोगों ने 50-100 से लेकर 10 हजार रुपए तक की मदद भी की।
बता दें कि एक्टर पीपली लाइव, स्लमडॉग मिलेनियर, द लीजेंड ऑफ भगत सिंह, जॉली एलएलबी, सारे जहां से महंगा, हल्ला बोल, बैंडिट क्वीन जैसी फिल्मों में नजर आए थे।