दूसरी बार पिता बने एक्टर योगी बाबू, पत्नी मंजू ने दिया बेटी को जन्म

Wednesday, Oct 26, 2022-10:42 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर और कॉमेडियन योगी बाबू दूसरी बार पिता बने हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी बेटर हाफ मंजू भार्गवी के साथ एक बच्ची का स्वागत किया। कपल का पहले से एक डेढ़ साल का बेटा है जिसका नाम वेशगन है। 23 अक्टूबर को दीवाली के एक दिन कपल के घर लक्ष्मी आई, जिसने दोनों के इस शुभ अवसर को और भी खास बना दिया।


घर में बेटी के आगमन से योगी और मंजू बेहद खुश हैं और घर में भी खुशियों का माहौल है। एक्टर के फैंस उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाइयां दे रहे हैं।

 

बता दें, योगी बाबू ने मंजू भार्गवी से 2020 में तिरुथानी मंदिर में शादी की।  

 

वर्कफ्रंट पर, योगी बाबू साउथ सुपरस्टार्स रजनीकांत और नयनतारा के साथ काम कर चुके हैं। योगी को फिल्म Kolamvau Kokila से काफी पहचान मिली। योगी एक्टर शाहरुख के साथ फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में भी नजर आ चुके हैं।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News